होम / रेसपीज़ / खरा भात

Photo of Khara bhat by Cook With at BetterButter
1057
6
0.0(0)
0

खरा भात

May-27-2018
Cook With
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

खरा भात रेसपी के बारे में

खरा भात बहुत ही स्वादिष्ट और जल्दी पच जाने वाली रेसिपी हैं | खरा भात हम बच्चों तथा बडों सब को खिला सकते हैं |

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • दक्षिण भारतीय
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. ½ कप सूजी (रवा)
  2. ¼ चम्मच राई
  3. ⅛ चम्मच हींग
  4. 1 चम्मच चना दाल
  5. ½ चम्मच उड़द दाल
  6. ¼ चम्मच जीरा
  7. 1 हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 6 - 7 करी पत्ता
  9. 1 प्याज
  10. 1 टमाटर
  11. ¼ चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1½ कप पानी
  13. 1 चम्मच नमक
  14. 1 चम्मच कद्दूकस किया नारियल
  15. 1 चम्मच घी
  16. 1 नींबू का रस
  17. ¼ कप हरा धनिया

निर्देश

  1. सबसे पहले मध्यम आँच पर सूजी को हल्का भून ले |
  2. एक पैन में घी गरम करे तथा राई डाले |
  3. राई चटकने लगे तब चना दाल, उड़द दाल, जीरा, हींग डाले तथा दाल का सुनहरा रंग होने तक भून ले |
  4. अब हरी मिर्च, करी पत्ता डालकर हल्का भून ले |
  5. प्याज डाल कर गुलाबी होने तक भून ले |
  6. अब हल्दी पाउडर डालकर मिलाए |
  7. अब टमाटर, नमक डालकर भून ले |
  8. अब पानी को उबाल ले तथा भूने , मिश्रण में डालकर एक उबाल दे |
  9. अब लगातार चलाते हुए सूजी डाले तथा सूजी के फूलने तक पकाए |
  10. नींबू का रस, कद्दूकस किया नारियल, हरा धनिया डालकर मिलाए |
  11. 4 - 5 मिनट ढककर रखे तथा खरा भात बनकर तैयार हैं , सर्व करे |

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर