होम / रेसपीज़ / मैंगो सालसा विद होम मेड नाचोस

Photo of Mango salsa with home made nachos by Archana Srivastav at BetterButter
564
2
0.0(0)
0

मैंगो सालसा विद होम मेड नाचोस

May-27-2018
Archana Srivastav
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

मैंगो सालसा विद होम मेड नाचोस रेसपी के बारे में

चिलचिलाती गर्मी की शाम के लिए मजेदार स्वादिष्ट नाश्ता

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • तलना
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 कप मक्के का आटा
  2. 1/4 कप मैदा
  3. एक चम्मच ऑरिगेनो सीजनिंग
  4. तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
  5. नमक 1/4 चम्मच
  6. एक कप कटा हुआ आम
  7. 1/2 कप फटा हुआ प्याज
  8. 1/2 कप कटा हुआ लाल कैप्सिकम
  9. 1/2 कप कटा हुआ हरा कैप्सिकम
  10. दो बड़े चम्मच नींबू का रस
  11. एक चम्मच ऑरेगैनो सीजनिंग
  12. 1/4 कब कटा हुआ टमाटर
  13. एक चम्मच मेपल सिरप
  14. एक चम्मच ऑलिव ऑयल
  15. बारीक कटी धनिया पत्ती

निर्देश

  1. मैदा और मक्के का आटा मिलाकर पानी के साथ साने और कड़ा आटा तैयार करें
  2. 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें
  3. नाचोज के लिए लोई काटकर रोटी की तरफ बेल ले
  4. फोर्क की सहायता से रोटी पर छेद बना लें , ताकि नाचोस तलने पर फूले नहीं
  5. पिज़्ज़ा कटर की सहायता से तिकोने टुकड़े काट लें
  6. कड़ाई में तेल गरम करे और आँच मध्यम धीमी कर दे
  7. धीमी धीमी आंच पर सुनहरा कुरकुरा होने तक नाचोज को तलें
  8. सुनहरा कुरकुरा होने पर टिशू पेपर पर निकालनें , ताकि अतिरिक्त तेल सूख जाए
  9. ठंडा हो जाने पर एयर टाइट कंटेनर में रख ले आवश्यकता होने पर प्रयोग में लाएं
  10. मैंगो सालसा बनाने के लिए
  11. एक बड़े गहरे बर्तन में कटा हुआ पका हुआ आम बारीक कटा प्याज बारीक कटा टमाटर बारीक कटी शिमला मिर्च मिलाएं
  12. नमक कटी हरी मिर्ची ऑरिगेनो सीजनिंग मिलाएं
  13. नींबू का रस ऑलिव ऑयल और मेपल सिरप मिलाकर तुरंत सर्व करें
  14. स्वादिष्ट मैंगो सालसा के साथ घर के बने हुए नाचोस परोसें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर