होम / रेसपीज़ / खट्टी मीठी आम चुस्की

Photo of Sweet and sour mango candy by Amita Shah at BetterButter
1055
7
0.0(0)
0

खट्टी मीठी आम चुस्की

Jun-02-2018
Amita Shah
10 मिनट
तैयारी का समय
120 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

खट्टी मीठी आम चुस्की रेसपी के बारे में

गर्मी में मीठा ज्यादा हो जाता है ,तो सोचा कुछ खट्टा मीठा बनाने का और बना ली ये चुस्की !!!

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • भारतीय
  • उबलना
  • जमाना (ठंडा)
  • ग्लूटेन फ्री

सामग्री सर्विंग: 10

  1. 1 आम
  2. 2 इलाइची (पिसी हुई)
  3. 1 केरी
  4. 1 कप चीनी
  5. 1-1 बडी चम्मच कटा हुआ मतीरा ,आम तथा कीवी
  6. 1 चम्मच पिसा पुदीना
  7. 1/4 चम्मच नमक
  8. 1/4 चम्मच काला नमक
  9. 1/4 चम्मच सिका जीरा
  10. 1/8 चम्मच पिसी काली मिर्च

निर्देश

  1. केरी को उबाल लें , ठंडा होने दें ।
  2. इसे मसल कर छान लें ।
  3. आम में इलाइची व चीनी डाल कर मिक्सी में पीस लें।
  4. इसको आईसक्रीम सांचें में 1/3 भर कर जमने रख दें ।
  5. अब केरी में 1 गिलास पानी तथा बाकी सब चीजें डाल कर मिलाऐं ।
  6. जब आमरस जम जाए तब इस पर केरी मिक्स डाल कर स्टिक लगा कर जमने रख दें ।
  7. 24 घंटे में ये अच्छे से जम जाएगी ।
  8. अब इसे हल्के हाथ से सांचे से निकाल कर गर्मी मे ठंडी ठंडी खट्टी मीठी चुस्की का मजा लें ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर