होम / रेसपीज़ / ब्रेड रोल

Photo of Bread rahul by Shashi Keshri at BetterButter
566
1
0.0(0)
0

ब्रेड रोल

Jun-11-2018
Shashi Keshri
25 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

ब्रेड रोल रेसपी के बारे में

बच्चे हो या बडे इसे हर उम्र के लोग ब्रेड रोल को पंसद करते है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • टिफ़िन रेसिपीज़
  • उत्तर प्रदेश
  • उबलना
  • तलना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 3

  1. ब्रेड_6 पीस
  2. रिफाइंड ऑयल_250 मिली़
  3. नमक_स्वादानुसार
  4. प्याज_1 मध्यम
  5. आलू_200 ग्राम
  6. मटर या मूंगफली_10 ग्राम
  7. धनिया पाउडर-1 चम्मच
  8. जीरा साबुत_1/4 चम्मच
  9. जीरा पाउडर_1/2 चम्मच
  10. गरम मसाला-1 चम्मच

निर्देश

  1. ब्रेड के चारो तरफ का किनारा काट ले
  2. एक गहरे बर्तन में 1/2 दूध और पानी को मिला कर रखे
  3. उसमें ब्रेड को डिप करें ,और हथेली से दबा दें
  4. फिर इसमें भराबन को डाले
  5. और हाथों से दबाते हुए ऑवल शेप बना ले
  6. कढाई में रिफाइंड ऑयल डालकर गर्म करें , फिर कच्चे ब्रेड रौल को फ्राई कर लें
  7. भरावन :-
  8. उबले आलू को मैश कर ले
  9. कढ़ाई को गर्म करे उसमे रिफाइंड या तेल एक चम्मच डाले
  10. जीरा का फोरन डालें , कंटा प्याज डालें भूनें ,धनिया पाउडर, गर्म मसाला,नमक ,मटर या मूंगफली के दाने डालै
  11. भून जाने पर इसमें आलू मैश किया डालें , और अच्छी तरह से मिला लें
  12. इसे रोल में भरे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर