होम / रेसपीज़ / मकई/मक्का/भुट्टे के कबाब

Photo of Makai/makka/bhutte ke kabab by Lata Lala at BetterButter
2413
6
0.0(0)
0

मकई/मक्का/भुट्टे के कबाब

Jul-19-2018
Lata Lala
15 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

मकई/मक्का/भुट्टे के कबाब रेसपी के बारे में

यह एक सरल व स्वादिष्ट व्यंजन हैं , जिसमे मक्का व अन्य सब्जियों का प्रयोग किया गया है।

रेसपी टैग

  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • भारतीय
  • तलना
  • स्टार्टर
  • हाई फाइबर

सामग्री सर्विंग: 6

  1. उबले हुए व पिसे अमेरिकन मकई के दाने 1 कप
  2. मकई के दाने ( साबुत) 1/8 कप
  3. आलू उबले हुए 4
  4. ताजी मटर 1/4 कप
  5. पत्ता गोभी 1 छोटा टुकडा
  6. गाजर कसी हुई 1
  7. प्याज़ 1 बारीक कटा हुआ
  8. अदरक मिर्ची पेस्ट 1 चमच्च
  9. नींबू का रस 1
  10. ब्रेड के स्लाइस का चूरा 3
  11. भुना हुआ बेसन 1/4 कप
  12. चाट मसाला 1 टी स्पून
  13. लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून
  14. हल्दी 1/4 टी स्पून
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. हरा धनिया पत्ती कुछ
  17. कोटिंग के लिए :
  18. अंडा 1
  19. ब्रेड चूरा 1 कप

निर्देश

  1. ऊपर लिखी हुई सारी सामग्री को एकत्र करके कड़क मिश्रण तैयार कर लें
  2. हाथों में तेल लगाकर इन्हें मनचाहे आकार का बना ले।
  3. मैंने यहां कुछ गोल और कुछ को लंबाकार मे बनाया है
  4. अगर लंबे कबाब बनाये तो बीच में एक कुल्फी की लकड़ी डालकर आकार दे
  5. अब ईनको फेंटे अंडे मे डुबोकर ब्रेड के चूरे मे लपेट कर तैयार रखें
  6. अब तेल को गर्म करके एक एक कबाब तलते जाएं
  7. इसे टिश्यू पेपर पर निकल लें
  8. इन कबाब को हरी चटनी या टमाटर की सॉस के साथ गर्म परोसें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर