होम / रेसपीज़ / एगलेस सूजी केक

Photo of Agles suji kek by Reena Andavarapu at BetterButter
864
0
0.0(0)
0

एगलेस सूजी केक

Aug-15-2018
Reena Andavarapu
15 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

एगलेस सूजी केक रेसपी के बारे में

तारों जैसे लाल चमकते सितारे लाल चेर्रीएस के टुकड़े है जो सूजी केक को सुंदर और स्वाद से भरपूर बना रही है. यह आसन सा केक आपके पार्टीयों की शान बन जाएगी. जरूर बनाए और अपने दोस्तों और मेहमान को रिझाये.

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • भारतीय
  • बेकिंग
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 10

  1. सूजी १ १ /२ कप
  2. लाल मीठे सूखे चेर्रीएस के टुकड़े ३ बड़ी चमच
  3. चीरोली १ बड़ी चमच
  4. दूध १ १ /२ कप
  5. पानी १ से १ १ /२ कप
  6. विनेगर १ बड़ी चमच
  7. बेकिंग पाउडर १ छोटी चमच
  8. बेकिंग सोडा १ /२ छोटा चमच
  9. शक्कर १ से १ १ /४ कप
  10. वनीला असंच १ चमच
  11. तेल २ बड़ी चमच
  12. बटर २ बड़ी चमच
  13. नमक १ चुटकी

निर्देश

  1. ओवन को १८० पर गरम करे
  2. विनेगर को दूध मे मिलाले. फिर सूजी, शक्कर दालकर मिलाले.
  3. अब दूध, वनीला एसेंच और पानी दालए. मिलकर १५ मिनट ढक ले.
  4. अब बेकिंग पाउडर और सोडा दालकर मिलाए. अगर मिश्रन गाढा हो तो थोड़ा पानी दालए. चेर्रीएस के टुकड़े और चीरोली को १ छोटी चमच आटे से चीरकके केक मिश्रन मे मिलाले.
  5. एक ६ या ७ इंच के बेकिंग पान को तेल या बटर संग ग्रीस करे और परचमेंट पेपर लगाए. सारा मिश्रन दालए और १६० पर २५ से ३० मिनट बेक करे
  6. आखिर के कुछ मिनटस मे स्केवेर संग चेक करे. अगर कुछ चिपका नहीं स्केवेर को तो केक तय्यार.
  7. १० मिनटस यूही ट्रे मे ठंडा होने दे. अब ट्राय से निकलकर कम से कम एक डेढ़ घंटा ठंडा होने दे फिर काट ले. इंजॉय करे.

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर