होम / रेसपीज़ / रंग बिरंगी भरवां लौकी रिंगस

Photo of Colourful stuffed lauki rings by sukhvinder kaur at BetterButter
810
3
0.0(0)
0

रंग बिरंगी भरवां लौकी रिंगस

Aug-19-2018
sukhvinder kaur
15 मिनट
तैयारी का समय
60 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रंग बिरंगी भरवां लौकी रिंगस रेसपी के बारे में

यह रेसिपी बनाने में बहुत ही आसान है और हेल्दी भी है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के जन्मदिन के लिए
  • भारतीय
  • उबलना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 8

  1. एक मध्यम आकार की लौकी
  2. एक कप चीनी
  3. एक कप पानी
  4. एक कप कद्दूकस किया पनीर
  5. एक कप दूध
  6. एक कप दूध का पाउडर
  7. 2 छोटे चम्मच पिसी चीनी
  8. 10-12 बादाम पिसे हुऐ
  9. खाने वाला रंग लाल और हरा

निर्देश

  1. लौकी को छील ले और 8 गोल टुकडे काट लें।बीच का सफेद भाग निकाल दें।
  2. एक बरतन में रिंगस को रखें और इतना पानी डालें कि रिंगस डूब जाऐं ।अब इन्हें गलने तक उबाल लें।बहुत ज्यादा नही गलाना है वरना रिंगस टूट जाऐंगे।
  3. उबलने के बाद पानी से निकाल कर प्लेट में रखें ।
  4. अब एक बरतन में एक कप पानी और एक कप चीनी डाल कर आँच पर रखें। 2-3 उबाल आने दें। थोडा़ सा हरा रंग डा़ल कर मिलाएँ और लौकी के रिंगस ड़ाल कर आँच बंद कर दें।ढ़क कर 30 मिनट के लिए रखें।बीच में एक - दो बार पलट दें।
  5. एक बरतन में दूध और दूध का पाउडर मिलाएँ और आँच पर रखें।थोड़ा गाढ़ा होने पर इसमें पनीर,पिसी चीनी और पिसा बादाम ड़ाल दें।गाढ़ा होने तक पकाएँ।
  6. ठंड़ा होने पर थोड़े से भाग में लाल रंग मिला कर अलग रखें।
  7. लौकी रिंगस को प्लेट में निकालें।अब इनमें पनीर का सफेद मिक्सचर अच्छी तरह से भरें।ऊपर थोड़ा सा लाल मिक्सचर रखें और चेरी से सजाएँ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर