होम / रेसपीज़ / अंडा रहित बिना बेक किया भाप में पका मोचा केक

Photo of Eggless no bake steamed Mocha cake by Vandana Jangid at BetterButter
14513
191
4.6(1)
0

अंडा रहित बिना बेक किया भाप में पका मोचा केक

Aug-23-2016
Vandana Jangid
15 मिनट
तैयारी का समय
45 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • क्रिसमस
  • फ्यूज़न
  • भाप से पकाना
  • मिठाई
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 1 1/4 कप मैदा
  2. आधा छोटा चम्मच बेकिंग पावडर
  3. आधा छोटा चम्मच मीठा सोड़ा
  4. आधा कप दही
  5. 1/4 कप दूध
  6. 3/4 कप चीनी
  7. 1/4 कप चॉकलेट सिरप
  8. 2 बड़ा चम्मच कोको पावडर
  9. 2 छोटा चम्मच कॉफी पावडर
  10. 1 बड़ा चम्मच बटर
  11. एक चुटकी नमक
  12. आधा कप पानी
  13. विप्ड क्रीम आपकी पसंद के अनुसार

निर्देश

  1. एक कटोरे में मैदा, बेकिंग पावडर, मीठा सोड़ा और कोको पावडर मिलाएं।
  2. एक दूसरे कटोरे में चीनी और गर्म पानी मिलाएं। इसमें दही डालें और अच्छे से मिला दें।
  3. अब सूखी सामग्रियों को गीली सामग्रियों में मिलाएं। फिर इसमें चॉकलेट सिरप डालें।
  4. प्रेशर कूकर में पानी उबालें। इसके तल में वायर रैक या रिंग डाल दें।
  5. एक बेकिंग टिन को ग्रीस करें और उसमें केक का मिश्रण भरें।
  6. इस केक टिन को वायर रैक पर रखें। फिर इसे ढककर भाप में पकाएं।
  7. टॉपिंग बनाने के लिए:
  8. एक पैन में धीमी आंच पर 10 सेकंड तक कॉफी पावडर भुनें। इसमें आधा कप पानी और स्वादानुसार चीनी डालें।
  9. फिर बटर और 1 बड़ा चम्मच दूध मिलाएं। इसे गाढ़ा होने तक मिलाते रहें।
  10. जब केक पक कर ठंडा हो जाएं तो उस पर ये कॉफी की चमकदार सामग्री डालें। केक को विप्ड क्रीम से सजाएं और पसंद के आकार का काटकर परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shayra Ansari
Aug-05-2019
Shayra Ansari   Aug-05-2019

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर