होम / रेसपीज़ / शिशुओ के लिए (8महिने+) स्वस्थ मूंग दाल सूप

Photo of Healthy Moong Dal soup for babies(8 months+) by Sheeni Singh at BetterButter
4837
203
4.6(0)
0

शिशुओ के लिए (8महिने+) स्वस्थ मूंग दाल सूप

Oct-20-2016
Sheeni Singh
30 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • शिशु रेसिपीज़
  • वेज
  • आसान
  • उत्तर भारतीय
  • उबलना
  • सूप
  • हाई फाइबर

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 1/4 कप मूंग दाल ( 30 मिनट के लिए भिगोना )
  2. 1/4 टी स्पून ताजा कसा हुआ अदरक
  3. 1 टी स्पून घी
  4. 1/4 टी स्पून जीरा
  5. 1-2 कप पानी
  6. 1/4 कप कटी हुई सब्जी ( गाजर / लौकी )
  7. चुटकी भर काली मिर्च पाउडर
  8. चुटकी भर अजवाइन
  9. जरूरत के अनुसार नमक
  10. चुटकी भर हल्दी

निर्देश

  1. प्रेशर कुकर मे घी गर्म कीजिये, उसमे जीरा डालिये और तडकने दीजिये ।
  2. उसमे अदरक मिलाकर हल्का सा तलिये ।
  3. अब धोई और भिगोई दाल मिलाये ।
  4. 2 मिनट के लिए तलिये ।
  5. बारिक कटी हुई सब्जी डालिये और तलिये ।
  6. उसमे पानी, अजवाइन, हल्दी और नमक मिलाये, ढक्कन लगाकर 4-5 सीटी आने तक पकाइए ।
  7. प्रेशर को अपने आप कम होने दिजिये ।
  8. दाल और सब्जी को अच्छे से मॅश कीजिये, उचित मात्रा मे पानी डालिये और बाऊल मे परोसना ।
  9. छोटे शिशुओ के लिए पानी जैसा पतला, थोड़े बड़े शिशुओ के लिए थोड़ा गाढ़ा सूप होना चाहिए ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर