होम / रेसपीज़ / Aalu ke parathe

Photo of Aalu ke parathe by Neelam Barot at BetterButter
1281
21
0.0(6)
0

Aalu ke parathe

Mar-08-2017
Neelam Barot
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Aalu ke parathe रेसपी के बारे में

ये तो सभी का मनपसंद नाश्ता है । इसे दही,चटनी या फिर चाए ओर काॅफी के साथ परोसा जा सकता है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • पंजाबी
  • शैलो फ्राई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. ऊबले हुए आलू 6 बड़े
  2. बारीक कटी हुई प्याज 2
  3. हरी मिर्च लहसुन ओर अदरक पीसा हुआ 2 बड़ी चम्मच
  4. नमक स्वाद के अनुसार
  5. 1 नींबू का रस
  6. चीनी 1 बड़ी चम्मच
  7. जीरा पाउडर 1/2 छोटी चम्मच
  8. भूनी मूंगफली (दरदरी पीसी हुई) 2 बड़ी चम्मच
  9. तिल 2 छोटी चम्मच
  10. गरम मसाला 1 छोटी चम्मच
  11. हरा धनिया कटा हुआ 1 कप
  12. तेल 4 बड़ी चम्मच ( तलने के लिए)
  13. मक्खन 2 बड़ी चम्मच
  14. आटे के लिए :
  15. गेहूँ का आटा 2 कटोरी
  16. नमक स्वाद के अनुसार
  17. तेल 2 बड़ी चम्मच
  18. पानी जरुरत के अनुसार
  19. गेहूँ का आटा 4 बड़ी चम्मच (छिडकने के लिए)

निर्देश

  1. एक परात में उबले हूए आलू में सभी मसाले कटी हुई प्याज पीसा हुआ हरी मिर्च लहसुन ओर अदरक, नींबू का रस ,चीनी, नमक , तिल, भून के पीसी हुई मूंगफली, गरम मसाला, हरा धनिया कटा हुआ सब डाले ।
  2. अब मिश्रण को हाथ से गूंद के मावा बनाले। उसमें से गोले बना ले ओर एक ओर रख दे।
  3. अब एक ओर परात में आटा नमक ओर तेल को डाल कर मिला ले ।
  4. पानी से रोटी के लिए आटा गूंथ ले।
  5. अब आटे में से रोटी बनाऐ अगर रोटी चिपक रही हो तो थोड़ा आटा छिडके अब उसमें बीच मे आलू का मिश्रण / गोला रखे ।
  6. सारे कोनो को चोटी की तरह उठा लो ओर बिना जरूरत का आटा कट कर लो।
  7. अब हाथ से थोड़ा दबा कर पराठा बना ले। अब गैस पर तेल से सुनहरे रंग के पराठे बनाले।
  8. सारे पराठे बना ले ओर मक्खन लगाकर दही,चटनी,साॅस या चाय के साथ परोसे।

रीव्यूज़ (6)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
M Gayan
Aug-11-2017
M Gayan   Aug-11-2017

Love it

Ritu Bisht Rawat
Jul-14-2017
Ritu Bisht Rawat   Jul-14-2017

Wow tasty

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर