होम / रेसपीज़ / Cheese uttappam sandwich

Photo of Cheese uttappam sandwich by Uma Purohit at BetterButter
735
14
0.0(1)
0

Cheese uttappam sandwich

Mar-12-2017
Uma Purohit
270 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Cheese uttappam sandwich रेसपी के बारे में

उतप्पम की नई वैरायटी सेन्डवीच के रूप मे#बच्चो और बड़ो की पसंदीदा रेसीपी

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 2

  1. घोल बनाने के लिए-
  2. 3/4 कप चावल
  3. 1/4 कप उड़द दाल
  4. 1/2 कप दही
  5. 1/2 कप पानी
  6. 1 टी स्पून नमक
  7. मिश्रण के लिए-
  8. 1 छोटा टमाटर बारीक कटा हुआ
  9. 1 छोटी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1/2 कप घिसी हुई गाजर
  11. 1/2 कप बारीक कटी हुई पतागोभी
  12. 2 टेबल स्पून मेयोनीज
  13. 1 अमूल चीज क्यूब घिसी हुई
  14. बटर
  15. 1 टी स्पून नमक या स्वादानुसार
  16. चाट मसाला

निर्देश

  1. सबसे पहले चावल और उड़द दाल को 2 घंटे के लिए भिगो लेंगे|
  2. अब इसमें पानी और दही ,नमक डालकर बारीक चिकना पीस लेंगे और फिर से 2 घंटे के लिए रख लेंगे|
  3. अब हमारा घोल तैयार है|
  4. अब सारी सब्जियाँ मिक्स करके उसमें मेयोनीज, नमक और चाट मसाला डालकर मिश्रण तैयार कर लेंगे
  5. अब तवे पर बटर लगाकर घोल से 2 उत्तप्पम बनाकर रख लेंगे |
  6. अब फिर से तवे पर बटर लगाकर उस पर घोल डालकर उत्तप्पम बना लेंगे
  7. अब इस पर मिश्रण डाल लेंगे|
  8. और उस पर चीज भी डालेंगे|
  9. अब इस पर बनाया हुआ उत्तप्पम रख लेंगे और एक बार फिर से मिश्रण डालकर चीज भी डालेंगे|
  10. अब 1 उत्तप्पा रखकर इसे ढक लेंगे और इसे पलटकर दोनों तरफ से सेंक लेंगे
  11. अब हमारा चीज उत्तप्पम सेन्डवीच तैयार है| इसे साॅस और चटनी के साथ सर्व कर लेंगे|

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Usha Bohraa
Mar-17-2017
Usha Bohraa   Mar-17-2017

लाजवाब

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर