होम / रेसपीज़ / भाकरी पिज़़्ज़ा

Photo of Bhakri Pizza by Vama Dattani at BetterButter
5805
282
4.7(0)
0

भाकरी पिज़़्ज़ा

Oct-09-2015
Vama Dattani
30 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • बेकिंग
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 2 कप गेहूं का आटा
  2. 1 बड़ा चम्मच घी
  3. 1 कप घर पर बना पिज़़्ज़ा सॉस
  4. 1 कप सब्जियां (मकई के दाने, शिमला मिर्च, प्याज)
  5. 500 ग्राम मोज़रेला चीज़
  6. 2 बड़ा चम्मच मिक्स्ड हर्ब्स
  7. 1 बड़ा चम्मच तेल
  8. नमक स्वादानुसार

निर्देश

  1. एक कटोरे में आटा, तेल, घी और नमक एकसाथ मिलाएं। इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक कड़क आटा गूंध लें।
  2. आटे पर थोड़ा सा तेल मलें और इसे 30 मिनट तक एक बगल रख दें।
  3. भाकरी बनाने से पहले अवन को 200 डि. से. पर पहले से गर्म कर लें।
  4. अब तैयार आटे के नींबू आकार के बॉल्स बनाएं और उनकी चपातियां बेल लें। ध्यान रहें कि ये चपातियां साधारण चपातियों से थोड़ी सी मोटी होनी चाहिए।
  5. अब पिज़़्ज़ा बेस की परतें तेयार करनी है। इसके लिए सबसे पहले पिज़़्ज़ा सॉस का लेप लगाएं। फिर उस पर कटी सब्जियों की परत लगाएं। इसके ऊपर मोज़रेला चीज़ डालें और अंत में मिक्स्ड हर्ब्स छिड़कें।
  6. इन्हें 200 डि. पर 15 मिनट तक अवन में पकाएं।
  7. फिर तैयार हो जाने पर पिज़़्ज़ा टुकड़े काटें और अच्छे स्वाद के लिए गर्मागर्म परोसें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर