होम / रेसपीज़ / Bred pudla sandvich

Photo of Bred pudla sandvich by Nidhi Seth at BetterButter
758
12
0.0(1)
0

Bred pudla sandvich

Mar-17-2017
Nidhi Seth
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Bred pudla sandvich रेसपी के बारे में

पुडला सैन्डविच मुंबई का मशहूर स्ट्रीट फ़ुड है, जो दूसरे सैन्डविच से बिल्कुल अलग और खाने में बेहद स्वादिस लगते है इसे बनाने मे समय भी बहुत कम लगता है l

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • महाराष्ट्र
  • सौटे
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 8 से 10 ब्रेड
  2. पुडला के लिए:
  3. 1 कप बेसन
  4. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/8 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. बटर ,पुडला और सैन्डविच को सेकने के लिए
  9. पुडला के लिये सब्जियां:
  10. 2 मध्यम आकार के प्याज बारीक कटे हुए
  11. 2 मध्यम आकार की शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 2 मध्यम आकार के टमाटर बारीक कटी हुए
  13. 1 बड़ा चम्मच पाव भाजी मसाला
  14. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मच बटर

निर्देश

  1. सबसे पहले एक कडाई में बटर डालकर सारी सब्जियों को डाले, साथ में नमक, पाव भाजी मसाला,लाल मिर्च पाउडर डालकर, तेज आंच पर सब्जियों को मिलाएँ (सब्जियों को आधी कच्ची रखनी है) अब गैस बन्द करके सब्जियों को किनारे रख दिजिये l
  2. अब पुडला (चीला) बनाने के लिए बेसन में नमक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और थोड़ा पानी मिलाकर मध्यम (घोल ना ज्यादा पतला ना ज्यादा गाढा होना चाहिए) घोल बनाएँ
  3. अब नॉन स्टीक तवा गरम करेंगे और एक कलछुल तैयार बेसन का घोल लेकर ,गर्म तवे पर डोसे की तरह फ़ैलाएंगे।
  4. जब एक तरफ पुडला (चीला) सिक न जाये इसे पलटना नहीं है अब इसपे हमने जो सब्जी तैयार की थी ,वो थोडा सा फ़ैलाएंगे और इसे डोसे की तरह मोड़ कर तवे पर से उतार कर किसी प्लेट में रख देंगे।
  5. अब इसी तवे पर 2 पीस ब्रेड पर बटर लगा कर दोनो तरफ से ब्रेड को सेक लेंगे l
  6. अब एक पीस ब्रेड पर तैयार पुडला रख कर दूसरे ब्रेड से ढक देंगे l
  7. लिजिये तैयार है आपका पुडला सैन्डविच ,इसे गरमा गरम खट्टी मीठी चटनी के साथ परोसिये

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manvi Chauhan
Mar-23-2017
Manvi Chauhan   Mar-23-2017

बहुत अच्छा, स्वादिष्ट लगता है

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर