होम / रेसपीज़ / आमला नारियल गुड़ वाले आटा मफिन

Photo of Aamla nariyal gud wale aata muffin by Archana Srivastav at BetterButter
1004
3
0.0(0)
0

आमला नारियल गुड़ वाले आटा मफिन

Mar-17-2017
Archana Srivastav
10 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

आमला नारियल गुड़ वाले आटा मफिन रेसपी के बारे में

यह रेसिपी मैने बनाई है, मुख्य रूप से बच्चो के लिए जो आमले जैसी फायदेमंद पदार्थ को कसैला होने के कारण नही खाते है ,पर लजीज मफिन के रूप में जरूर पसंद करेगे ।

रेसपी टैग

  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 6

  1. आटा 1 कटोरी
  2. ऑवला कसा 1कटोरी
  3. दाल चीनी 1चम्मच
  4. तेल 1/4कप
  5. विनेगर 1चम्मच
  6. नमक 1/4 चम्मच
  7. बेकिंग पाउडर 1 चम्मच
  8. बेकिंग सोडा 1 चम्मच
  9. नारियल बुरादे 1/2 कप
  10. गुड़ कसा 1/2 कप
  11. पिसी शक्कर 1/2 कप
  12. वनीला एसेंस 1चम्मच
  13. चोको चिप्स 1चम्मच
  14. ठंड़ा पानी 1 कप

निर्देश

  1. सबसे पहले गुड़ ,चीनी ,वनीला एसेंस ,और विनेगर और आधा पानी ड़ालकर फेंट लें।
  2. नारियल बुरादे को कड़ाही में भून लें जब तक उसका रंग न बदले
  3. फिर आटा नमक बेकिंग पाउडर , बेकिंग सोडा और दालचीनी पाउडर डालकर ,एक बाउल में छान लेंगे
  4. फिर ड्राइ मिक्सचर को गीले मिक्सचर में मिला लें
  5. फिर बचा हुआ पानी तेल, आॅवला ,नारियल ड़ालकर अच्छे से फेंट लें
  6. फिर मफिन ट्रे में घी लगा लें। अब बैटर को आधा -आधा भर लें
  7. अब इसके उपर चाकलेट चिप्स ड़ालकर पहले से 180° हीटेड ओवन में 15-20 मिनट पकने के लिए रखें।
  8. null
  9. स्क्रूअर ड़ालकर मफिन को चेक कर लें। इसे कूलिंग रैक पर रख कर ,ठंड़ा कर के परोसें।।
  10. null

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर