होम / रेसपीज़ / Lahsuni cheese dosa

Photo of Lahsuni cheese dosa by Neelam Barot at BetterButter
1039
17
0.0(1)
0

Lahsuni cheese dosa

Mar-19-2017
Neelam Barot
600 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Lahsuni cheese dosa रेसपी के बारे में

डोसा कई प्रकार के बनते है जैसे मसाला डोसा,मैसुर डोसा ,सादा डोसा। मेने येह लहसुन और मक्खन वाला चटपटा डोसा बनाया है ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • पैन फ्राई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. चावल 1 कप
  2. सफेद उड़द दाल 1 कप
  3. पके हुए चावल 1 कप
  4. मेथीदाना 1/4 छोटी चम्मच
  5. नमक स्वाद के अनुसार
  6. दही 1 बड़ी चम्मच
  7. मक्खन 4/5 बड़ी चम्मच
  8. चीनी 1/2 छोटी चम्मच
  9. लहसुन की चटनी 2बड़ी चम्मच
  10. धनिया कटा हुआ 1 बड़ी चम्मच
  11. नारियल की चटनी 1 कप
  12. चाट मसाला 1 छोटी चम्मच
  13. चीज़ कदूकस किया हुआ 1 कप

निर्देश

  1. डोसा के लिए :
  2. चावल ,उड़द दाल को धो के भिगो ले गर्म पानी में ,उसमे मेथी दाना डाल ले।
  3. 2 घंटे बाद मिक्सी जार में पीस ले उसी वक़्त उसमे पके चावल भी मिला लें।
  4. साथ ही दही और नमक भी डाल दे ,और डोसा का घोल तैयार करलें।
  5. इसमें चीनी मिला ले अब इस को 7/8 घंटे के लिए ढक के रख दें।
  6. जब 7/8 घंटे बाद जब खमीर उठ जाए, तब घोल डोसा बनाने के लिए तैयार है।
  7. डोसा बनाते वक़्त जरूरत लगे तो 1 कप जितना पानी डालें धीरे धीरे करके , ज्यादा ना डाले।
  8. अब नॉनस्टिक तवा गरम करें और डोसा बनाले।
  9. डोसा पे मक्खन डाले और फिर लहसुन की चटनी छिड़के और फिर हरा धनिया डाले और फिर चाट मसाला भी डाले फिर रोल करले।
  10. चीज़ डोसा बनाने के लिए बीच में चीज़ को कदूकस करके डाले ।
  11. इस तरह सभी डोसा बनाले जो आपको पसंद हो।
  12. डोसा को नारियल की चटनी और सांभर के साथ परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Ira Johri
Mar-20-2017
Ira Johri   Mar-20-2017

बहुत बढिया

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर