होम / रेसपीज़ / Paneer Butter Masala

Photo of Paneer Butter Masala by Neelam Barot at BetterButter
1386
15
0.0(1)
0

Paneer Butter Masala

Mar-22-2017
Neelam Barot
20 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • डिनर पार्टी
  • पंजाबी
  • शैलो फ्राई
  • धीमी आंच पर उबालना
  • सौटे
  • साथ में परोसने के लिये
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. पनीर 250 ग्राम
  2. मक्खन 50 ग्राम
  3. तेल 2 से 3 बड़े चम्मच
  4. 3 या 4 साबूत लाल मिर्च
  5. लहसुन और अदरक पिसा हुआ 1 + 1 छोटी चम्मच
  6. तेजपत्ता 1
  7. दालचीनी 1 टुकड़ा
  8. 4 लवंग
  9. 1 बड़ी इलाइची
  10. 2 से 3 बड़े चम्मच काजू
  11. खसखस 1 छोटी चम्मच
  12. मगजतरी के बीज 1 छोटी चम्मच
  13. दूध 2 से 3 बड़े चम्मच
  14. कटा हुआ प्याज 1
  15. कटे हुए टमाटर 3 से 4
  16. कसा हुआ बीट 1 छोटी चम्मच
  17. कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 2 छोटी चम्मच
  18. धनिया जीरा पाउडर 1 बड़ी चम्मच
  19. नमक स्वाद के अनुसार
  20. गरम मसाला 1/2 छोटी चम्मच (अगर पसंद है तो)
  21. कसूरी मेथी 1 छोटी चम्मच
  22. ताजा मलाई 2 बड़े चम्मच
  23. पानी 1 गिलास
  24. पानी 1 गिलास जरा सी हल्दी डाला हुआ ।

निर्देश

  1. एक कटोरी में काजू ,खसखस और मगजतरी के बीज को थोड़े से पानी में भिगो के रखले 10 मिनिट के लिए।
  2. अब पनीर को टुकड़ो में काट ले ,और कड़ाई में तेल को गर्म करने के लिए गैस पर रखले।
  3. तेल जब गर्म हो जाए तो पनीर को उसमे हल्का सुनहरा तल ले। आंच धीमी रखे ज्यादा तेज आंच ना रखे।
  4. अब पनीर को आप हल्दी वाले पानी में डाल दे। और जब ग्रेवी बन जाए तब 5 मिनिट पहले पानी से निकाल ले।
  5. अब उसी तेल में सारे खड़े मसाले एक एक करके डाले और साथ में प्याज डाले 2 मिनिट चलाए और फिर लहसुन और अदरक पिसा हुआ डाल दे।
  6. अब 5 मिनिट चलने के बाद उसमे टमाटर और बीट भी डाले और फिर से 3/4 मिनट पकाएँ।
  7. जब कड़ाई में तेल छूटने लगे तब गैस बंद करले और उसे ठंडा होने दे 10 /15 मिनट
  8. इस बीच आप मिक्सी जार में काजू, खसखस ,और मगजतरी के बीज जो भिगोए हुई है वो पीस कर मुलायम पेस्ट बनाएं। जरुरत के जितना ही दूध डाले।
  9. अब जब कड़ाई का मिश्रण ठंडा हो जाए तब उसे भी मिक्सी में पीस के पेस्ट बनाले।
  10. अब एक कटोरी ले उसमे मलाई 1 और 1/2 चम्मच ले फिर उसमें हल्दी लाल मिर्च पाउडर मिलाके फेंट लें।
  11. एक कड़ाई ले उसमे मक्खन गर्म करे फिर उसमें जो मलाई मसाले डाल के बनाई है वो डाल दे और अच्छे से मिक्स करे।
  12. अब उसमे लाल पेस्ट बनाकर जो रखी है वो डाल दे, फिर 5 मिनट चलाए ।
  13. अब उसमे सफ़ेद पेस्ट जो बनाई है वो 2 बड़े चम्मच डाले और अच्छे से मिक्स करते हुए चलते रहे।
  14. अब जो पनीर हमने तल के रख लिया है वो डाले साथ ही नमक डालें और अच्छे से मिला ले।
  15. अब गरम मसाला डाले और 2/3 मिनिट ढक दे।
  16. अब सब्जी तैयार है तो आप उसमे धनिया और ऊपर से कसूरी मेथी डाले और परोसने के समय आप ताजा मलाई को फेट के ऊपर से सजाए।
  17. आप इस सब्जी को पराठे नान चपाती और पूरी के साथ परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Isha Prasad
Apr-06-2017
Isha Prasad   Apr-06-2017

very nice..mai try karungi

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर