होम / रेसपीज़ / Crispy Chatpate Aloo Roll

Photo of Crispy Chatpate Aloo Roll by Neelam Barot at BetterButter
1865
15
0.0(2)
0

Crispy Chatpate Aloo Roll

Apr-10-2017
Neelam Barot
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Crispy Chatpate Aloo Roll रेसपी के बारे में

आलू का एक और लज़ीज और क्रिस्पी व्यंजन, आप इसे चाय के साथ या स्टार्टर में उपयोग कर सकते हैं।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • भारतीय
  • तलना
  • स्टार्टर

सामग्री सर्विंग: 3

  1. उबले आलू ३
  2. हरी मिर्च ३, पिसी हुई
  3. हरा लहसुन १बड़ा चम्मच
  4. हरा धनिया १ बड़ा चम्मच
  5. गर्म मसाला १ छोटी चम्मच
  6. नमक स्वाद के अनुरूप
  7. पिसी हुए चीनी १ छोटी चम्मच
  8. 1 नींबू का रस
  9. ब्रेड का सूखा चुरा
  10. मैदा २ बड़े चम्मच
  11. नामक २चुटकी
  12. वेर्मिसेली सेव ( मैदे की पतली सेवइयां) १ कप
  13. पानी १ गिलास ( जरुरत के जितना ही ले)
  14. तलने के लिए तेल

निर्देश

  1. एक कटोरे में उबले हुए आलू ले।
  2. उसमे धनिया, लहसुन ,हरी मिर्च डाले।
  3. साथ ही नमक, चीनी, नींबू का रस ,गर्म मसाला भी डाले और फिर मसल के मिला दे।
  4. अब मिश्रण मे से छोटे छोटे गोले बनाले, फिर उसके रोल बना के तैयार रखे।
  5. एक प्लेट में वेर्मिसेली सेव ले, और उसे हाथ से थोड़ा थोड़ा तोड़ ले।
  6. एक बाउल में मैदा जरा सा ,नमक ,और पानी डालें और पतला घोल बनाले।
  7. अब एक कडाई में तेल डालें ,और गर्म करे, तेल जब तक गर्म हो तब तक आप रोल को तैयार करके प्लेट में रख ले।
  8. आपके पास मैदे का घोल ब्रेड का चूरा और वेर्मिसेली सेव तैयार है और आलू के रोल भी।
  9. अब आलू के रोल को मैदे के घोल में डुबो के निकले ।
  10. फिर उसे ब्रेड के चूरे में हल्का सा रोल करे ,फिर उसे वापस मैदा के घोल में डुबोए।
  11. अब उस रोल पर वेर्मिसेली सेव लगाए, या सेव में रोल को घुमाले हल्के हाथ से।
  12. ऐसे ही सारे रोल बनाले।
  13. अब तेल गर्म हो चुका होगा, आप धीमी आंच पे बनाए हुए रोल तल ले।
  14. हल्के सुनहरे रंग के होने तक उसे धीमी आंच पर तले।
  15. आलू के क्रिस्पी रोल तैयार है ,आप चटनी सॉस या चाय कॉफ़ी के साथ भी परोस सकती है।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Neha Dosi
Nov-09-2017
Neha Dosi   Nov-09-2017

Rukhsar Siddique
Sep-15-2017
Rukhsar Siddique   Sep-15-2017

:ok_hand:

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर