होम / रेसपीज़ / Pizza cups ( Pizza Cups )

Photo of Pizza cups ( Pizza Cups ) by Anju Bhagnari at BetterButter
2010
16
0.0(1)
0

Pizza cups ( Pizza Cups )

Apr-10-2017
Anju Bhagnari
10 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Pizza cups ( Pizza Cups ) रेसपी के बारे में

बच्चों का पसंदीदा पिज़्ज़ा घर पर और भी पौष्टिक और मज़ेदार बनाइये ।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • बेकिंग
  • सौटे
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. कप्स के लिए -1 कप मैदा
  2. 1 कप गेहूं का आटा
  3. 3 बड़े चमच्च तेल / घी / मक्खन
  4. नमक स्वदानुसार
  5. ठंडा पानी , ज़रुरत अनुसार
  6. भाजी के लिए - 2 प्याज़
  7. 1 बड़ा शिमला मिर्च
  8. 2 छोटे टमाटर
  9. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मच तेल
  11. 1/4 छोटा चम्मच हल्दी
  12. 2 चम्मच टोमेटो केचप
  13. उपर से डालने के लिए - 50 ग्राम चीज़, कदूकस किया हुआ
  14. नमक स्वदानुसार

निर्देश

  1. पहले कप्स तैयार करेंगे ।
  2. मैदा, आटा, नमक और 2 चम्मच मखन / तेल / घी मिला लें ,मोइन की तरह ।
  3. अब थोड़ा-थोड़ा ठंडा पानी मिलाते हुए एक कड़क आटा गूंथ लें ।
  4. इसको 10 मिनिट ढक कर रखें ।
  5. फिर छोटी छोटी लोई लेकर रोटियां बेलें ।
  6. कपकेक मौल्ड्स हल्के चिकने कीजिये ।
  7. रोटियों को कपकेक मौल्ड्स में डालें, ताकि वे कटोरी का आकार ले लें ।
  8. ज़रूरत होने पर तेज़ छुरी से थोड़ा सा आकार बनाइए ।
  9. सारे कप केक्स बना लें ।
  10. हल्का सा तेल लगा दीजिये ।
  11. ओवन को 10 मिनिट गरम कर दें ।
  12. मोड रखिये बेक ,और तापमान 180 डिग्री
  13. कप केक्स को 10 से 12 मिनिट पकाइये।
  14. अगर कच्चे लगें तो थोड़ा सा और बेक कीजिये ।
  15. अब सब्जी की विधि -
  16. प्याज़, शिमला मिर्च और टमाटर को बारीक काट लें ।
  17. एक कड़ाई में 2 चम्मच तेल गरम करें ।
  18. सब्जियां डालकर ढक दें ।
  19. सब्जियां गल जाएं तो नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और केचप डालकर 5 मिनिट और पका कर आँच बन्द करें ।
  20. सब्जी को हर कपकेक में भरें ।
  21. ऊपर से चीज़ भी डालें ।
  22. 5 मिनिट ओवन में बेक करें ताकि चीज़ पिघल जाए ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shardha Jaiswal
Jul-24-2017
Shardha Jaiswal   Jul-24-2017

Nice

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर