होम / रेसपीज़ / Soya matar rolls

Photo of Soya matar rolls by Lion Garima at BetterButter
834
34
0.0(3)
0

Soya matar rolls

Apr-13-2017
Lion Garima
25 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • उत्तर प्रदेश
  • शैलो फ्राई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. सोयाबीन बड़ी 1 कप
  2. हरे मटर के दाने 1 कप
  3. उबले आलू 2
  4. ब्रेड स्लाइस 2
  5. नमक स्वादानुसार
  6. N/A
  7. हरी मिर्च 2 बारीक कटी
  8. अदरक 1 छोटी चम्मच कद्दूकस} की हुई
  9. जीरा पाउडर 1 छोटी चम्मच
  10. लाल मिर्च पाउडर 1 छोटी चम्मच
  11. गर्म मसाला पाउडर 1/2 छोटी चम्मच
  12. कॉली मिर्च पाउडर 1/2 छोटी चम्मच
  13. साबुत धनिया 2 छोटी चम्मच कुटी हुई
  14. तेल, रोल्स सेकने के लिए

निर्देश

  1. सोयाबीन बड़ी को 10 मिनट के लिए गर्म पानी मे भिगा दें।
  2. हरी मटर को गर्म कड़ाही में 5 मिनट तक सूखा ही भून लें, जिससे मटर का पानी सूख जाए।
  3. बड़ी को पानी से छान लें, और अच्छे से निचोड़ दें।
  4. आलू को छीलकर रख लें।
  5. सोयाबीन बड़ी को मिक्सी में पीस ले।
  6. ब्रेड स्लाइस को मिक्सी में सूखा पीस लें, पिसी बड़ी में मिक्स करें।
  7. हरी मटर को भी मिक्सी में सूखा ही थोड़ा दरदरा पीस लें, उबले आलू भी मैश कर लें।
  8. सारे मसाले, हरी मिर्च, अदरक, धनियापत्ती, नमक और कुटी धनिया भी मिक्स कर लें।
  9. मिक्सचर को अच्छे से मिक्स कर लें।
  10. हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर 2 बड़े चम्मच मिक्सचर लेकर लम्बा रोल बनाये।
  11. इसी तरह से सारे रोल तैयार कर लें।
  12. नाॅनस्टिक तवा गर्म करें, थोड़ा तेल डाले।
  13. तैयार रोल्स को तवे पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बिछा दें।
  14. साइड से थोड़ा तेल डालें, मध्यम आंच पर लाल होने दें।
  15. नीचे की साइड से लाल हो जाये तब रोल्स को पलट दें।
  16. आवश्यकतानुसार थोड़ा तेल साइड से और डाल दें।
  17. धीमी आंच पर लाल करे।
  18. तैयार गर्मागर्म रोल्स को सॉस और नींबू स्लाइस के साथ सर्व करें।

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sapna Bhalla
Oct-27-2017
Sapna Bhalla   Oct-27-2017

Delicious

Shabnam Usmani
Aug-16-2017
Shabnam Usmani   Aug-16-2017

Bahut achhi h

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर