होम / रेसपीज़ / चीज़ी पाव बड़ा ( पाव अन्दर बड़ा बाहर)

Photo of Cheesy paav vada ( paav andar vada bahar) by Manisha Jain at BetterButter
1047
3
0.0(0)
0

चीज़ी पाव बड़ा ( पाव अन्दर बड़ा बाहर)

Apr-15-2017
Manisha Jain
240 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

चीज़ी पाव बड़ा ( पाव अन्दर बड़ा बाहर) रेसपी के बारे में

मेरी इनोवेटिव रेसिपी , हम बड़ा पाव खाते जिसमे पाव में बड़ा रख के खाते मैंने किया उल्टा, बड़े के अंदर पाव कर दी

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • टिफ़िन रेसिपीज़
  • तलना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. मैदा 2 कप
  2. ड्राई यीस्ट 1 छोटी चम्मच
  3. नमक 1/2 छोटी चम्मच
  4. हल्का गर्म पानी 3/4 कप ( मुलायम आटा बनाने के हिसाब से मात्रा रखे )
  5. चीनी 1/२ छोटी चम्मच
  6. बटर ऊपर से चुपड़ने के लिए
  7. तेल 2+1 बड़ा चम्मच
  8. उबले आलू 3 (मसले हुए )
  9. लहसुन बारीक कटा 1 छोटी चम्मच
  10. हरी मिर्च 2( बारीक कटी)
  11. हरी धनिया पत्ती कटी हुई 2 कप
  12. राई 1/2 छोटी चम्मच
  13. नमक स्वादनुसार
  14. हल्दी पाउडर 1/4छोटी चम्मच
  15. बेसन 1,1/2 कप
  16. अजवाइन 1/4 छोटी चम्मच
  17. लाल मिर्च पाउडर 1/4 छोटी चम्मच
  18. तेल तलने के लिए
  19. चीज़ स्लाइस 6

निर्देश

  1. पहले हम पाव बनाएंगे । इसके लिए ड्राई यीस्ट को 1/2 कप हलके से गर्म पानी में डाल कर 15 मिनट के लिए रख देंगे
  2. अब मैदा में 1/2 छोटी चम्मच नमक , चीनी और 2बड़े चम्मच तेल डाल के मिलाएंगे ।
  3. अब इसमें यीस्ट मिलाएंगे और हल्के गर्म पानी से मुलायम आटा गूंथ लें और उसे खूब मसल ले और इसे 2 घंटे के लिए ढक कर किसी गर्म जगह पर रख दें
  4. 2 घण्टे बाद आप देखेंगे की आटा फूल गया है । अब इसे वापस अच्छे से मसलेगें । अगर हाथो में चिपके, तो हल्का सा सूखी मैदा लगाएंगे ।
  5. अब इसक़े नींबु से भी थोड़े छोटे आकार के गोले बनायेगे ,क्योकि बाद में ये फूल के बड़े हो जाते
  6. अब इन गोलों को थोड़ी दूरी पर किसी प्लेट पर हल्का सा तेल चुपड़ कर ढक कर 1,1/2 घंटे के लिए रख देंगे
  7. 1,1/2 घंटे बाद हम देखेंगे कि गोले फूल गये है अब इन गोलों पर ऊपर से हल्का सा बटर चुपड़ कर पहले से गर्म ओवन में 200℃ पर 10 मिनट के लिए बेक करेंगे ( अपने ओवन के हिसाब से तापमान और समय देखे )
  8. जब पाव ऊपर से हलकी बादामी रंग की हो जाये इन्हें निकाले
  9. अब एक कड़ाई में 1 बड़ा चम्मच तेल डाल कर गरम करे ,अब इसमें राई डालें चटकने पर 1/2 कप धनिया पत्ती हरी मिर्च और लहसुन दाल कर 2-3 मिनट भूनें अब इनमे हल्दी डाले और फिर मसले हुए आलू और नमक डाल कर अच्छे से मिलाएं और 5 मिनट भूनें
  10. बेसन में नमक अजवाइन , और लाल मिर्च पाउडर और बची हुई धनिया पत्ती डालकर धीरे धीरे पानी डाल कर घोल बनाएँ, ना ज्यादा पतला न ज्यादा गाढ़ा
  11. अब आलू मसाले को 6 बराबर भागो में बाँट ले
  12. अब पाव ले और उसके ऊपर चीज़ स्लाइस लपेटे फिर आलू मसाला लपेटे इसी तरह सभी बड़े बना ले
  13. अब कड़ाई में वड़े तलने के लिए तेल डाल कर गरम करे
  14. वड़ो को बेसन के घोल में लपेट और गर्म तेल में डाल कर तले
  15. आपके चीज़ी पाव वड़ा तैयार है

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर