होम / रेसपीज़ / रंगबिरंगी कुकीज़

Photo of Colourful cookies by Manisha Jain at BetterButter
557
8
0.0(0)
0

रंगबिरंगी कुकीज़

Apr-26-2017
Manisha Jain
15 मिनट
तैयारी का समय
12 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रंगबिरंगी कुकीज़ रेसपी के बारे में

ये कुकीज़ देखने में जितनी आकर्षक, खाने में भी उतनी ही स्वादिष्ट

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बेकिंग
  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 4

  1. देसी घी जमा हुआ 1/2 कप
  2. पिसी हुई चीनी 1,1/4 कप
  3. मैदा 2,1/2 कप
  4. दूध 1 कप ( या आवश्यकतानुसार )
  5. बेकिंग पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
  6. खाने वाले रंग , लाल ,गुलाबी , पीला , हरा ( आप जो चाहे इस्तेमाल कर सकते ) सभी 1-1चुटकी

निर्देश

  1. चीनी में घी डाल कर फेटे
  2. अब मैदा और बेकिंग पाउडर को एक साथ मिलाकर छान लें, और चीनी ,घी के मिश्रण में मिलाये
  3. अब इस मिश्रण में 1/2 कप ढूध ( आवश्यकतानुसार कम या ज्यादा कर सकते ) धीरे धीरे मिलाएँ, और आटा बना ले
  4. अब इस आटे को 4/6 और 2/6 भाग में बाटे
  5. अब 4/6 भाग को 4 बराबर भागो में बाटे और हर भाग में अलग अलग रंग मिलाएँ ।
  6. बचा 2/6 भाग सदा ही रहने दे
  7. अब किसी बोतल का ढक्कन या कटर ले , उसके व्यास के चौथाई भाग के नाप के बराबर मोटा प्रत्येक रंग के आटे को पोलीथीन में रख कर आयताकार बेले
  8. अब सभी रंग के आयतो को एक के ऊपर एक रखे, और पोलीथीन में रखकर बेलन से हल्का सा दबाएँ।
  9. अब कटर या ढक्कन की गहराई के बराबर काटे
  10. अब ढक्कन के व्यास के बराबर काटे
  11. अब फोटो के अनुसार काटे
  12. अब इस तरह बने सभी गोलों पर हल्का सा ढूध लगाकर एक दुसरे सटा कर रख़े, और हाथ से हल्का सा घुमाकर बेलन जैसा बना ले
  13. अब सफ़ेद (सादा) वाले भाग को पोलीथीन में रखकर बेले ,और इतना आकार रख़े की ऊपर बना रंगों का बेलन उस पर रखने पर पूरा ढक सके
  14. अब इसे पोलीथीन के बीच रखकर हल्के हाथ से घुमाएँ, और एक सा कर ले
  15. अब इस बेलन की चाकू से काट कर कुकीज़ बनाये
  16. इन कुकीज़ को पहले से गर्म ओवन में 170℃पर 10-12 मिनट के लिए बेक करे । आपकी रंग बिरंगी कुकीज़ तैयार है

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर