होम / रेसपीज़ / अन्नास और सूखे मेवे का केक

Photo of Ananas aur sukhe meve ka cake by Zulekha Bose at BetterButter
1028
3
0.0(0)
0

अन्नास और सूखे मेवे का केक

Apr-30-2017
Zulekha Bose
20 मिनट
तैयारी का समय
45 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

अन्नास और सूखे मेवे का केक रेसपी के बारे में

बच्चों के लिए बहुत ही स्वादिस्ट, और हेल्थी मिठाई है, इसमें पाइनएप्पल (अन्नानास  के छोटे टुकड़ों को बटर मेंफ्राई करके चीनी और थोड़े से पानी में हल्का सा उबालकर उसे केक में इस्तेमाल किया है, कुछ ड्राईफ्रूट्स डालकर स्वादिष्ट बनाया गया है

रेसपी टैग

  • नॉन-वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • ब्लेंडिंग
  • बेकिंग
  • सौटे
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. अन्नानास पका हुआ १
  2. मैदा २ १/२ कप
  3. चीनी २ कप
  4. बेकिंग पाउडर २ छोटे चम्मच
  5. बेकिंग सोडा १/४ चम्मच
  6. नमक १/४ छोटा चम्मच
  7. अंडे ३
  8. मक्खन (बटर) ३/४ कप
  9. वैनिला एसेंस १ चम्मच
  10. दालचीनी पाउडर १/२ छोटा चम्मच
  11. दही १/४ कप
  12. काजू १०-१२

निर्देश

  1. अन्नानास को छीलकर तीन पतले स्लाइस काटकरकर अलग रख लें |
  2. १ कप अन्नानास के छोटे-छोटे टुकड़े करके १ बड़े चम्मच बटर(मक्खन)में हल्का सोटे (फ्राई) कर लें ।
  3. कुछ हिस्से का आधा कप जूस बना लें |
  4. एक बर्तन में सारी सूखी सामग्री छन्नी रखकर दो बार छान लें  |
  5. दूसरे बर्तन में बाकी सारी सामग्री एक ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें |
  6. अब सारी सूखी सामग्री अंडे के मिश्रण में डालकर ब्लेंड कर लें, सिर्फ अन्नानास के छोटे टुकड़ों और तीन पतले अन्नानास के स्लाइस के सिवा |
  7. अनानास का जूस भी मिला लें |
  8. अब अनानास के टुकड़ों को भी हल्के हाथों से चम्मच से मिक्स कर लें |
  9.  ओवन को १८० डिग्री सेंटिग्रेड पर गरम होने को रख दें |
  10. एक चिकने बेकिंग के बर्तन में  केक के मिश्रण को डाल लें |
  11. अन्नानास के तीन पतले स्लाइस को भी के केक मिश्रण के ऊपर सजा दें |
  12. उपर से काजू से भी सजा दें |
  13. अब पहले से ही गरम हो रहे ओवन में १८० डिग्री सेंटीग्रेड में ४५-५० मिनट तक बेक कर लें |
  14. चाकू की नोक को केक के बीच में डालकर चेक करें अगर चाकू की नोक साफ निकले तो समझ लीजिए केक पूरी तरह बेक हो गया है |

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर