होम / रेसपीज़ / आसान और मसालेदार चीज़ ब्रेड रोल

Photo of Easy and Spicy Cheese Bread Roll by Fareeha Ahmed at BetterButter
4962
879
4.6(0)
0

आसान और मसालेदार चीज़ ब्रेड रोल

Oct-26-2015
Fareeha Ahmed
0 मिनट
तैयारी का समय
6 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

आसान और मसालेदार चीज़ ब्रेड रोल रेसपी के बारे में

आसान मसालेदार चीज़ ब्रेड रोल ( Easy and Spicy Cheese Bread Roll in Hindi ) एक बहुत ही स्वादिष्ट भारतीय स्नैक है जिसे सॉस या चटनी के साथ सर्व किया जाता है। ये स्वाद में बहुत ही लाजवाब और लज़्ज़तदार होता है और ये बच्चों के पसंदीदा खानो में से एक है। आसान मसालेदार चीज़ ब्रेड रोल बाहर से कुरकुरा और अंदर से मुलायम होता है। आसान मसालेदार चीज़ ब्रेड रोल एक बहुत ही स्वादिष्ट और कम समय में बनने वाली रेसिपी है जिसे हम शाम में स्नैक के रूप में सर्व कर सकते हैं। बेटर बटर ( Better Butter )के आसान मसालेदार चीज़ ब्रेड रोल इन हिंदी में ( Easy and Spicy Cheese Bread Roll Banane Ki Vidhi Hindi Me ) आपको यह बनाने की आसान तकनीक मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप इसे कभी भी बना सकते हैं। यह ब्रेड रोल बनाने के लिए एक कटोरे में चीज़, मिर्च पावडर, प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च और नमक को एकसाथ मिलाएं/ अब ब्रेड के किनारों को काट कर उसमे चीज़ के मिश्रण को भर कर उसे मनपसंद आकार देंगे और फिर उसे गरम तेल में डीप फ्राई करेंगे और गरमा गरम सर्व करेंगे।

रेसपी टैग

  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • तलना
  • स्टार्टर

सामग्री सर्विंग: 2

  1. सैंडविच ब्रेड के 4 स्लाइसेस
  2. आधा कप मोज़रेला चीज़ के टुकड़े
  3. आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर
  4. 1 छोटा प्याज बारिक कटा
  5. 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया बारिक कटा
  6. 1 हरी मिर्च बारिक कटी
  7. नमक स्वादानुसार
  8. तलने के लिए तेल

निर्देश

  1. एक कटोरे में चीज़, मिर्च पावडर, प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च और नमक को एकसाथ मिलाएं और बगल रख दें। इस मिश्रण के 4 बराबर हिस्से कर लें।
  2. अब ब्रेड स्लाइसेस के बाहरी कड़क कोने काट लें।
  3. फिर इन्हें पानी में डुबोएं और निकालकर हाथ से निचोड़ कर रख दें।
  4. अब 1 स्लाइस पर तैयार मिश्रण का 1 हिस्सा रखें और कोनों को बंद कर दें।
  5. फिर इन्हें गर्म तेल में सुनहरा भूरा होने तक तलें। तैयार होने पर केचप या पुदिना चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर