Photo of Pizza idliano by Nishi Maheshwari at BetterButter
280
4
0.0(1)
0

Pizza idliano

May-23-2017
Nishi Maheshwari
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Pizza idliano रेसपी के बारे में

नई खोज है, नया तरीका:information_desk_person:

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • दक्षिण भारतीय
  • भाप से पकाना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. ज़रूरी सामान:----
  2. सफेद भाग के लिए-
  3. उड़द धुली दाल-1/4 कप
  4. चावल-1/2कप
  5. दही -1/२कप
  6. ईनो आवश्यकतानुसार
  7. नमक- स्वादानुसार
  8. गुलाबी भाग के लिए------
  9. सूजी 1/2कप
  10. चुकंदर१/४ कप पिसा हुआ
  11. नमक- स्वादानुसार
  12. दही 1/2कप
  13. ईनो आवश्यकतानुसार
  14. हरे भाग के लिए:----
  15. मूंग छिलका दाल1/4 कप
  16. चावल 1/2 कप
  17. दही1/2 कप
  18. नमक स्वादानुसार
  19. ईनो आवश्यकतानुसार
  20. भरावन के लिए:-----
  21. प्याज़ 1/4कप बारीक कटा
  22. शिमला मिर्च1/4कप बारीक कटा
  23. स्वीटकॉर्न 1/4 कप
  24. टमाटर 1/4कप बारीक कटा
  25. पिज़्ज़ा मसाला
  26. नमक काली मिर्च Meyoneese आवश्यकतानुसार
  27. सॉस आवश्यकतानुसार

निर्देश

  1. विधि:---- सफेद घोल की सारी चीजें मिलाकर गाढा सा उसका घोल बनाकर ऐसे ही सारे घोल बनाएं ईनो पर सबसे बाद में मिलाएं।
  2. इडली स्टैंड में पानी डालकर इडली प्लेट में तेल लगाकर थोड़ा -थोड़ा बारी बारी दोनों घोल डालें।
  3. उसके ऊपर टूथपिक से डिज़ाइन बना लें। 10-10 मिनट रखके सारी इडली बना लें।
  4. देखगें ऐसे रंग रूप निखर आये:point_down::point_down:
  5. ऐसे बन-ठन के ये बाहर आये:information_desk_person::point_down:
  6. बीच से उनको ठंडा करके काटें। Meyoneeze लगाकर सब्ज़ियाँ बारी बारी फैलाएँ,नमक मिर्च उसके ऊपर छिड़काएँ, उसपे चीज़ की सफेद चादर उड़ाएं।और ये सब मैंने इसमें अंदर लगाऐ।:point_down::point_down:
  7. चीज़ की चादर ऐसे उड़ाएं।:point_down::point_down:
  8. सुंदरता को नज़र से बचाएं,राई करिपत्ते का टीका लगाएं।
  9. घूंघट उठाकर लें इनकी बलाएं,कैसे लगे ये मुझे ज़रूर बताएं:pray:

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Somya Gupta
Jun-04-2017
Somya Gupta   Jun-04-2017

Delicious yummy superb

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर