होम / रेसपीज़ / Makhmali soya kofta in white gravy

Photo of Makhmali soya kofta in white gravy by Parul Jain at BetterButter
3032
0
0.0(1)
0

Makhmali soya kofta in white gravy

Jun-11-2017
Parul Jain
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • भारतीय
  • धीमी आंच पर उबालना
  • तलना
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. सोयाबीन की बड़ी - २ कप
  2. अरारोट - ४ चम्मच
  3. ब्रेड का चूरा - १/२ कप
  4. तलने के लिए तेल
  5. नमक - १/४ चम्मच
  6. खाने का सोड़ा - १ चुटकी
  7. ग्रेवी के लिए -
  8. काजू - २५ ग्राम
  9. मूंगफली - ४ चम्मच
  10. खसखस - २ बड़े चम्मच
  11. खरबूजे के बीज - ४ चम्मच
  12. दूध - २ कप
  13. मलाई - १ कप
  14. तेल - २ बड़े चम्मच
  15. जीरा पाउडर - १ चम्मच
  16. सफेद मिर्च पाउडर - १/२ चम्मच
  17. पतंजलि सब्जी मसाला - २ चम्मच
  18. चीनी - १/२ छोटा चम्मच
  19. नमक स्वादानुसार
  20. केसर के धागे - ६
  21. पुदीने के पत्ते सजाने के लिए

निर्देश

  1. सर्वप्रथम सोया बड़ी को थोड़ा सा नमक डालकर गरम पानी में भिगो दें
  2. काजू , मूंगफली, खसखस खरबूजे के बीज को १/२ कप गुनगुने दूध में भिगो दें।
  3. १० मिनट बाद बाद​ छन्नी में छान लें
  4. बडियो को मिक्सी में पीस लें
  5. पिसी बड़ी में ब्रेड का चूरा , अरारोट, नमक,व सोड़ा मिलाकर मिश्रण बना लें
  6. इस मिश्रण से लम्बे आकार के कोफ्ते बना लें। और गरम तेल में तेल लें।
  7. कोफ्तों को सुनहरा तल लें
  8. काजू मिश्रण का पेस्ट बना लें
  9. कड़ाई में तेल गरम करें जीरा चटकाए , और काजू पेस्ट डालकर भूने
  10. जब पेस्ट तेल छोड़ने लगे तो सफेद मिर्च पाउडर व सब्जी मसाला डालकर भूने, मलाई डालकर लगातार चलाते रहे
  11. जब मलाई घी छोड़ने लगे तो दूध डालकर लगातार चलाते रहे।
  12. जब ग्रेवी गाढ़ी होने लगे तो नमक डालकर मिलाएं
  13. जब परोसना हो तो कोफ्ते डालकर थोड़ा सा पकाएं
  14. थोड़े से दूध में केसर डालकर मिलाएं, २ चम्मच ग्रेवी में केसर डालकर मिलाएं ये कोफ्ते सजाने के काम में लें। कोफ्तों को पुदीने के पत्तों व केसर वाली ग्रेवी से सजाकर परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manvi Chauhan
Jun-13-2017
Manvi Chauhan   Jun-13-2017

Tasty and healthy dish

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर