Photo of Rava appe by Barkha Gangwani at BetterButter
1805
12
0.0(1)
0

Rava appe

Jun-16-2017
Barkha Gangwani
20 मिनट
तैयारी का समय
7 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Rava appe रेसपी के बारे में

सूजी के अप्पे (appe)बहुत ही कम टाइम में बन जाते हैं। सूजी के अप्पे (appe) स्वाद में तो अच्छे लगते ही हैं, और साथ साथ ये सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, इसमें तेल का बहुत कम प्रयोग होता हैं। इसलिए ये हेल्थ कॉन्शियस लोगों ले लिए बहुत अच्छी डिश हैं। सूजी पचाने में आसान होती है। इसलिए आप इसे छोटे बच्चों को भी खिला सकते हैं।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • दक्षिण भारतीय
  • पैन फ्राई
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 कटोरी सूजी
  2. 3/4 कटोरी दही
  3. 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  4. 1/2 छोटा चम्मच नमक
  5. 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  6. भरावन के लिए :- 2 उबले हुए आलू, हरी मिर्च, धनिया, जीरा, सौंफ, नमक स्वादानुसार, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च, चाट मसाला, अमचूर पाउडर

निर्देश

  1. सूजी और दही को मिलाकर 15 मिनट के लिए रख दे, उबले हुए आलू को मैश कर ले, व उसमे भरावन वाली सारी सामग्री मिला ले।
  2. फिर उसके छोटे छोटे गोले बना ले, अब दही और सूजी के मिश्रण में नमक मिर्च व बेकिंग सोडा डाले और उसका घोल पकोड़े जैसा बना ले।
  3. अप्पे पैन को गैस पर रखकर उसमें थोड़ा सा तेल व राई डालें। अब, 1 चम्मच सूजी का घोल डाले और उसके ऊपर आलू का बॉल रखे व उसके ऊपर फिर से 1 चम्मच सूजी का मिश्रण डाले।
  4. थोड़ी देर पकने के बाद अप्पे को स्टिक की सहायता स दूसरी ओर पलट दे। दोनों ओर गोल्डन कलर आने पर निकाल ले, सॉस के साथ गरमागरम सर्व करे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sheetal Sharma
Jun-19-2017
Sheetal Sharma   Jun-19-2017

delicious!

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर