होम / रेसपीज़ / ड्राई फ्रुट्स सैंडविच केक

Photo of Dry fruits sandwich cake by Pratima Pradeep at BetterButter
510
5
0.0(0)
0

ड्राई फ्रुट्स सैंडविच केक

Jul-09-2017
Pratima Pradeep
10 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

ड्राई फ्रुट्स सैंडविच केक रेसपी के बारे में

ड्राई फ्रुट्स से भरा ये केक इलेक्ट्रिक सैंडविच मेकर में बना आसान और जल्दी बनने वाला केक है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • बेकिंग
  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 1 टेबलस्पून घी
  2. 1 टेबलस्पून दही
  3. 1 टेबल स्पून चीनी पाउडर
  4. 3 टेबल स्पून मैदा
  5. 1 टेबलस्पून कटे हुये मेवे (बादाम ,काजू)
  6. 2 छोटे चम्मच नारियल बुरादा
  7. 2-3 बूंद वनिला एसेंस
  8. 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  9. 1 /8 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  10. 2 टेबलस्पून दूध

निर्देश

  1. सबसे पहले चीनी और घी को अच्छी तरह तब तक फेंटे जब तक वो क्रिमी न हो जाये
  2. दही डालकर पुनः अच्छी तरह फेंट लें
  3. मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा डालकर छान लें , और घी वाले मिश्रण में अच्छी तरह मिलाकर धीरे धीरे दूध डालकर केक का घोल बनायें ,अंत में वनिला एसेंस मिलाएं
  4. सैंडविच मेकर में हल्का घी लगाकर चिकना कर लें, उसके खाने में मिश्रण डालकर ऊपर से कटे मेवे डालकर सैंडविच मेकर बंद करदें
  5. लगभग 3-4 मिनट मे केक बन जायेगा,टुथपिक की सहायता से चेक कर लें अगर केक हो गया है तो टुथपिक से चिपकेगा नहीं
  6. बनने के बाद दो मिनट केक को सैंडविच मेकर में ही रहने दें, ठंडा होने पर ऊपर से नारियल बुरादा छिडक कर केक को खायें , खिलायें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर