होम / रेसपीज़ / Moong sprouts papad packet rolls

Photo of Moong sprouts papad packet rolls by Lata Lala at BetterButter
1387
7
0.0(1)
0

Moong sprouts papad packet rolls

Jul-11-2017
Lata Lala
480 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Moong sprouts papad packet rolls रेसपी के बारे में

मूंग प्रोटीन से भरपूर होते हैं। जब इन्हें अंकुरित/स्प्राउट्स किया जाता है , तो इनके फायदे अनेक होते हैं।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • प्रेशर कुक
  • भाप से पकाना
  • तलना
  • स्टार्टर
  • हाई फाइबर

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 1 कप अंकुरित मूंग
  2. 1 प्याज़ बारीक कटा
  3. 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1/2 टीस्पून हल्दी
  5. 1 टीस्पून गरम मसाला
  6. 1 टीस्पून नीबू का रस
  7. 1/2 कटोरी धनिया पुदीने की चटनी
  8. 12 उड़द दाल के पापड
  9. 6 ब्रेड स्लाइस
  10. नमक स्वाद के अनुसार
  11. काली मिर्च पाउडर 1 टीस्पून
  12. तेल तलने के लिये

निर्देश

  1. मूंग अंकुरित करने के लिए इसमे पानी डालकर 8 घंटे भिगोकर रखे
  2. फिर पानी निथार कर इसे ढककर रख दे
  3. 8 घंटे के बाद मूंग के अंकुर आ जाएंगे
  4. अब इन्हें नमक व हल्दी डालकर प्रेशर कुकर में 2 से 3 सीटी लगा कर गैस बन्द कर दे
  5. अंकुरित मूँग गल जाए न कि एकदम नर्म हो जाए ऐसा पकाये
  6. अब इनका पानी निथार ले व मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना ले
  7. एक कड़ाई मे तेल डालकर प्याज़ भून लें
  8. अदरक लहसुन की पेस्ट डालकर अब सूखे मसाले डाल दे
  9. अब अंकुरित मूंग की पेस्ट डाल कर भून कर, नींबू का रस डालकर गैस बंद कर दे
  10. ब्रेड के कोने काट कर लम्बाई मे एक स्लाइस के दो टुकड़े कर दे
  11. अब एक टुकड़े पर हरी चटनी व दूसरे पर अंकुरित मूंग का पेस्ट लगा ले
  12. अब सैंडविच की तरह दोनो टुकड़े एक के ऊपर एक रख दें
  13. अब 2 पापड़ को एक बड़ी प्लेट जिसमे पानी भरा हो डुबो दे
  14. अब निकाल कर साफ कपडे पर बिछा दे
  15. यहाँ पर मैने दो पापड़ इकट्ठा करके एक रोल बनाया है जैसे कि ब्रेड अछे से लपेटी जाए
  16. अब गीले पापड़ के बीचोबीच मूंग व चटनी से बना ब्रेड सैंडविच रखे व पापड़ लपेट दें
  17. अब इसको पैकेट के जैसे लपेटकर किनारों पर पानी लगाकर बंद कर दे
  18. अब मध्यम से तेज आंच पर इन पैकेट्स को पापड़ के कुरकुरा होने तक तल लीजिए
  19. इसे बनाकर तुरंत सर्व करें , वरना पापड़ हवा लगने पर नरम हो जायेगा

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Amrisha Vohra
Jul-13-2017
Amrisha Vohra   Jul-13-2017

Thanx for sharing this recipe.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर