होम / रेसपीज़ / Rajma aur pasta soup

Photo of Rajma aur pasta soup by Geeta Hemit at BetterButter
1323
5
0.0(1)
0

Rajma aur pasta soup

Jul-21-2017
Geeta Hemit
300 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • धीमी आंच पर उबालना
  • सूप
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. १- १/२ कप राजमा
  2. २- १/२ कप पास्ता
  3. ३- १ छोटा प्याज बारीक काटा हुआ
  4. ४- १ छोटा गाजर बारीक काटा हुआ
  5. ५- १ छोटी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. ६- ६-८ फनसी (french beans) बारीक कटी हुई
  7. ९- १ टेबलस्पून बारीक कटी लहसून
  8. १०- १ टेबलस्पून बारीक कटी अदरक
  9. ११- १ टेबलस्पून तेल
  10. १२- १/२ टीस्पून काली मिर्च पाउडर
  11. १३- १/२ टीस्पून मिक्स हर्ब्स
  12. १४- नमक स्वाद अनुसार

निर्देश

  1. सबसे पहले राजमा को ५ घंटे भीगने के लिये रख दे
  2. भीग जाने के बाद इसे कुकर मे नमक डाल के ३ सीटी ले ले
  3. एक पैन मे तेल गरम करे
  4. इसमे लहसुन डाल के २ मिनट भुने
  5. अब अदरक डाल के उसे २ मिनट भुने
  6. अब इसमे प्याज डाल के उसे भी ३-४ मिनट भुने
  7. अब इसमे गाजर, फनसी, और शिमला मिर्च डाल के ३-४ मिनट पकने दे
  8. अब इसमे पास्ता डाल दे
  9. अब इसमे पानी डाले
  10. अब इसमे काली मिर्च पाउडर, नमक और मिक्स हर्ब्स डाल दे
  11. अब उबले हुये राजमा से थोडा राजमा ले , और उसे मिक्सर मे पीस ले
  12. इस पेस्ट को सूप मे मिक्स कर ले
  13. बचे हुये राजमा के दाने भी उसमें डाले और ७-८ मिनट तक पकने दे
  14. आप का सूप तैयार है
  15. इसे गरमागरम परोसे

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Deepika Rastogi
Jul-24-2017
Deepika Rastogi   Jul-24-2017

I will surely try this.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर