Photo of Paneer raja by Sharma Divya at BetterButter
2152
4
0.0(1)
0

Paneer raja

Jul-27-2017
Sharma Divya
30 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Paneer raja रेसपी के बारे में

पनीर की सब्जी आप ने कई तरह से बनाई होगी आज मैं की अपनी एक रेसिपी बता रही हूँ जिसको मैंने पनीर राजा का नाम दिया है , बेहद स्वादिष्ट रेसिपी हैं, एकबार जरुर बनाए

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • रोज़ के लिए
  • फ्यूज़न
  • भूनना
  • बेसिक रेसिपी
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. २५० ग्राम पनीर
  2. 2 प्याज
  3. ३ टमाटर
  4. १ कटोरी दही पानी निकली हुई
  5. १चम्मच कार्नफ्लोर
  6. १/२ कटोरी मूंगफली भूनी
  7. दाल चीनी १ टुकडा
  8. पीपली १ टुकडा
  9. जावित्री १/२ टुकडा
  10. २ लौंग
  11. २ इलाईची छोटी
  12. थोड़ा जीरा, काली मिर्च
  13. जीरा
  14. हल्दी
  15. लाल मिर्च
  16. कसूरी मेथी
  17. नमक
  18. तेल
  19. पानी
  20. हरी मिर्च

निर्देश

  1. पहले प्याज और टमाटर को काट लें मूंगफली भुन ले सारे मसाले एकत्रित कर ले
  2. तेल गर्म करें और खडे मसाले डाल दें , औऱ प्याज डालकर भून लें
  3. प्याज हल्का भून जाने पर टमाटर और दो हरी मिर्च डालकर भून लें ।
  4. मूंगफली को पीस ले
  5. प्याज औऱ टमाटर को ठंडा होने दे फिर पिस ले कढाई मे तेल गर्म करके इसमें जीरा और कसूर मेथी डाल दें , हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डाले
  6. प्याज टमाटर पेस्ट डाल दें औऱ भुने फिर दही में कॉर्नफ्लोर मिक्स करके इसमें मिला दे
  7. पिसी हुई मूंगफली डाल दें तेल छोडऩे तक भून लें
  8. जरूरत के हिसाब से पानी डाल दें २'३ मिनट पकाकर पनीर डाल दें नमक डालकर 3-4 मिनट औऱ पकने.दे
  9. गार्निश करें औऱ गर्म गर्म सर्व करें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Kalpana Arora
Jul-28-2017
Kalpana Arora   Jul-28-2017

Delicious...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर