होम / रेसपीज़ / Stuffed khandvi

Photo of Stuffed khandvi by Geeta Sachdev at BetterButter
780
7
0.0(1)
0

Stuffed khandvi

Jul-27-2017
Geeta Sachdev
5 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Stuffed khandvi रेसपी के बारे में

खांडवी एक प्रसिद्ध गुजराती व्यंजन है , ये सादी और भरवाँ दोनो तरह से बनाई जाती है ,मैंने जब से भरवाँ खांडवी खाई व बनानी सीखी है मै तब से मसाला भर कर ही खांडवी बनाती हूँ जो घर पर सबको पसंद आती है

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • रोज़ के लिए
  • गुजराती
  • धीमी आंच पर उबालना
  • ब्लेंडिंग
  • माइक्रोवेव
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. खांडवी के घोल के लिए
  2. 1 कप बेसन
  3. 1 कप दही
  4. 2 कप पानी
  5. 1/2 चम्मच नमक
  6. 1/4 चम्मच हल्दी
  7. 1 चम्मच चीनी
  8. 1 बड़ा चम्मच अदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  9. भरावन के लिए
  10. 2 कसी हुई गाजर
  11. 1 बड़ा चम्मच कटा ताज़ा धनिया पत्तियां
  12. 1/4 चम्मच नमक
  13. 1 चम्मच चीनी
  14. तड़के के लिए
  15. 1 बड़ा चम्मच तेल
  16. 1/2,चम्मच राई के दाने
  17. 1 बड़ा चम्मच कसा नारियल
  18. 1 बड़ा चम्मच कटी धनिया पत्ती
  19. 1 कसी गाजर
  20. 1/2 कटोरी अनार के दाने सजाने के लिए
  21. 1 चम्मच तेल चिकना करने के लिए

निर्देश

  1. सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में गाजर नमक व चीनी डालकर दो से तीन मिनट के लिए माइक्रोवेव करें
  2. खांडवी के घोल लिए दी गई सभी सामग्री को मिक्सर जार में एक से दो बार मुलायम गुठली रहित घोल बन जाने तक घुमाएं ।
  3. एक पैन में घोल को डाल कर मद्यम आँच पर लगातार चलाते हुए गाढा होने तक पकाएँ ।
  4. जब छह से सात मिनट बाद गाढा घोल पैन के किनारे छोड़ने लगे तो गैस बंद कर दें ।
  5. किचन के स्लैब को कपडे से साफ करें और 1 चम्मच तेल से चिकना करें ।
  6. इस चिकने स्लैब पर घोल को कलछी से गोलाई में पतला फैला दें ।
  7. इस घोल को दस मिनट तक सूखने दें ।
  8. अब इस पर गाजर की भरावन फैला दें ।
  9. अब सेट हो गए घोल की लंबाई में पहले लंबी पट्टीयां काट लें
  10. फिर चौड़ाई में भी पट्टी काटते हुए रोल कर लें ।
  11. इन रोल्स को प्लेट में रख लें ।
  12. तड़के के लिए तेल गरम करें , उसमें राई तड़काएं गैस बंद कर दें ।
  13. इस तेल को सभी खांडवी रोल्स पर बराबर फैला दें ।
  14. एक प्लेट को अनार गाजर से मनचाहे आकर में सजाएं और खांडवी रोल्स रखें , व धनिया पत्ती और नारियल से सजा दें ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Tanushree Goel
Jul-28-2017
Tanushree Goel   Jul-28-2017

so beautiful!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर