होम / रेसपीज़ / Moong dal ki potli

Photo of Moong dal ki potli by Renu Maurya at BetterButter
1498
10
0.0(2)
0

Moong dal ki potli

Jul-30-2017
Renu Maurya
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Moong dal ki potli रेसपी के बारे में

चटपटी कचोैरी बच्चो के लिए खास।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • दिवाली
  • राजस्थानी
  • भूनना
  • तलना
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. बाहरी भाग के लिए
  2. 2 कप मैदा
  3. 5 बड़े चम्मच तेल या घी
  4. ¼ छोटा चम्मच सोडा बाई कार्ब
  5. स्वादानुसार नमक
  6. कचौड़ी तलने के लिए तेल
  7. भरावन के लिए
  8. 2 चुटकी हींग
  9. ½ कप धुली मूंग की दाल
  10. 1-2 हरी मिर्च
  11. ½ इंच का टुकड़ा अदरक
  12. 2 बड़े चम्मच तेल या घी
  13. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  14. ½ छोटा चम्मच भुने जीरे का पाउडर
  15. ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. ½ छोटा चम्मच मोटी सौंफ दरदरी कुटी हुई
  17. 1 छोटा चम्मच आमचूर पाउडर
  18. ½ चम्मच चीनी

निर्देश

  1. दाल को धोकर 2-3 घंटे के लिए भिगो के रख दे, भीगने के बाद पानी फेक दे , और दाल को अदरक और हरी मिर्च के साथ मिक्सी में डाल के दरदरा पीस ले।
  2. एक कड़ाई में तेल डाल के गरम करे , पिसी हुई दाल डाल दे।
  3. हींग, नमक और सारे मसाले डाल के अच्छे से मिला दे।
  4. और धीमी आंच पर दाल के सूखने तक भुने, भूनने के बाद दाल के दाने दाने अलग हो जाने चाहिए।
  5. करीब 15-20 मिनट लगते है. गैस से उतार के ठंडा होने दे।
  6. फोटो
  7. मैदे को छान के किसी बड़े बर्तन में निकाल ले, उसमे सोडा और नमक मिला दे।
  8. फिर तेल डाल के हाथ से अच्छे से मसल मसल के मिला ले, पानी डाल के सख्त आटा गूँथ ले।
  9. फिर हल्के गीले कपडे से से ढक के 30 घंटे के लिए रख दे।
  10. फोटो
  11. आटे के बराबर 15-16 भाग करले. भरावन के भी उतने ही भाग करके रख ले।
  12. अब एक आटे की लोई ले और उसे हाथो से फैला के गोला बना ले, बीच से मोटा और किनारे से पतला रखे।
  13. और बीच में एक भाग दाल भर के चारो तरफ से उठा के बंद करदे , और हाथ से दबा दबा के पोटली जैसे कचौड़ी बना ले।
  14. इसी तरह से सारी कचौड़ी बना के रख ले।
  15. फोटो
  16. कड़ाई में तेल डाल के गरम करे, 3-4 कचौड़ी डाल के धीमी आंच पर सुनहरा होने तक उलट पलट के तल ले।
  17. फोटो
  18. मूंग दाल कचोैरी तैयार, इसे तीखी चटनी के साथ परोसे।
  19. फोटो

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Jayant Maurya
Aug-11-2017
Jayant Maurya   Aug-11-2017

बढ़िया !!

Maurya Himanshu
Jul-30-2017
Maurya Himanshu   Jul-30-2017

अद्भुत!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर