Photo of Aam firni by Priyanka Kumawat at BetterButter
835
8
0.0(2)
0

Aam firni

Jul-30-2017
Priyanka Kumawat
10 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • त्योहारी
  • उबलना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. आम 2 (1आम को बारीक कट कर ले ओर 1 आम को मिक्सर मे पीस ले)
  2. दुध 1 लीटर
  3. भीगे चावल 100 ग्राम(1छोटी कटोरी) (10 मिनट)
  4. घी 2 चम्मच
  5. केसर टेस्ट के अनुसार
  6. बादाम 5-6
  7. काजू 5-6
  8. पिस्ता 5-6
  9. चीनी एक छोटी कटोरी

निर्देश

  1. मोटे तले की कडाही मे दूध उबाल आने के लिए रखे
  2. एक उबाल आने पर 2 चम्मच घी डाले , ओर थोड़ी देर पकाएं
  3. अब भीगे चावल को पीस ले , मिक्सर मे हल्का दरदरा ओैर दूध मे डाले
  4. चावल डालने के बाद दुध हिलाते रहे , नहीं तो चावल दूध मे चिपकने लगता है
  5. चावल को अच्छे से पकने के बाद दूध रबडी कि तरह गाढ़ा होने लगता है , फिर उसमे केसर डाल दे
  6. उसके बाद 1 आम को पीस ले ओर दूध मे डाल दे , ओैर गैस बंद कर दे।
  7. ओर 1 आम को छोटे- छोटे टुकड़ों मे कट कर के डालें , ओैर मिक्स कर दे
  8. ओर साथ ही सारे ड्रायफ्रूट डाल दें , ओैर ठड़ा होने के लिए फ्रिज मे रखें।
  9. तैयार है आपकी फिरनी वो भी आम की

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
mitesh kumawat
Aug-02-2017
mitesh kumawat   Aug-02-2017

yummy

Kalpana Arora
Jul-31-2017
Kalpana Arora   Jul-31-2017

Yummilicious!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर