Photo of Mohanthal by Poonam Kothari at BetterButter
1063
16
0.0(2)
0

Mohanthal

Jul-30-2017
Poonam Kothari
10 मिनट
तैयारी का समय
60 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Mohanthal रेसपी के बारे में

ये गुजराती मिठाई है ;पूर्वजों की रेसीपी ; इसे हम बेसन घी और शक्कर से बनाते है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • दिवाली
  • गुजराती
  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 500 ग्राम दरदरा बेसन
  2. 350 ग्राम घी
  3. 400 ग्राम शक्कर
  4. 3 बड़े चम्मच गुन गुना दूध
  5. 2 बड़े चम्मच एक्ट्रा घी
  6. 1 छोटी चम्मच ईलाईची
  7. बादाम और पिस्ता की कतरन
  8. 1 छोटी चम्मच केसर दूध मे भिगोयी हुई
  9. 1 कप पानी शक्कर की चाशनी के लिये

निर्देश

  1. बेसन को एक बड़ी थाली मे ले
  2. 2 बड़े चम्मच घी डाले
  3. दूध डाले और उँगलियों से मिक्स करे
  4. मुठ्ठी मे बँध जाये , वैसे होना चहिये
  5. अब इसको गेहूँ की छलनी से छान ले
  6. ये रवे जैसे दिखेगा
  7. अब कड़ाई में घी डाले
  8. ये बेसन क रवां इस कड़ाई मे डाले
  9. हिलाये , थोड़ा झाग आयेगा
  10. थोड़ी देर बाद ये नही रहेंगे
  11. स्लो आँच पर हिलाते रहें
  12. 10-15 मिनिट लगेंगे
  13. तब तक दूसरी तरफ़ शक्कर और पानी मिक्स करे
  14. आँच पर रखें
  15. एक तार की चाशनी बनाये
  16. जब बेसन घी छोड़ने लगे तो चाशनी डाले
  17. अब इसमे ड्राइ फ्रूट्स डाले
  18. केशर और ईलाईची मिक्स करे
  19. कड़ाई जब घी छोड़ने लगे और ये थोड़ा गोला जैसा बनने लगे ,तो नीचे उतार ले
  20. थाली मे फेलाये
  21. ऊपर से वर्क लगाये
  22. थोड़ी बादाम पिस्ता की कतरन डाले
  23. ठंडा होने के बाद पीस काट ले

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shobhana Shukla
Nov-06-2017
Shobhana Shukla   Nov-06-2017

Teesha Wanikar
Jul-30-2017
Teesha Wanikar   Jul-30-2017

I like it

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर