Photo of Maggie by Renu Maurya at BetterButter
1614
9
0.0(2)
0

Maggie

Aug-01-2017
Renu Maurya
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अकेले रहने वालों के लिए
  • महाराष्ट्र
  • भूनना
  • उबलना
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. मैगी नूडल्स- 2 पैक
  2. शिमला मिर्च – 1/4 कटोरी
  3. गाजर – 1/4 कटोरी
  4. अदरक – 1/2 छोटी स्पून (कटी हुई या पेस्ट)
  5. हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई या लम्बाई में कटी हुई
  6. हींग – 2 पिंच
  7. गरम मसाला -1/2 छोटी स्पून
  8. चाट मसाला – 1/2 छोटी स्पून
  9. मैगी मसाला – 1 पैक
  10. लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी स्पून
  11. हल्दी – 1/4 छोटी स्पून
  12. तेल – 1 छोटी स्पून
  13. नमक – स्वाद के अनुसार
  14. प्याज – 1 मीडियम
  15. लहसुन – 1/4 छोटी स्पून कटी हुई और पेस्ट
  16. जीरा पाउडर -1/2 छोटी स्पून
  17. काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी स्पून

निर्देश

  1. मैगी नूडल्स उबालें।
  2. अब सारी सब्जियों को बारीक काट ले (आप इस में अपने मन की कोई भी सब्जी डाल सकते है जैसे की गोभी, मटर,बीन्स, मशरूम, पनीर)
  3. एक पैन ले और उस में तेल डाले
  4. जब तेल गरम हो जाए तब उस में अदरक-लहसुन का पेस्ट डाले
  5. हल्का सा भूने और फिर टमाटर को छोड़ कर बाकी सारी कटी हुई सब्जी डाल दे
  6. सब्जी को 4-5 मिनट तक अच्छे से भूने और फिर निकाल कर अलग रख ले
  7. अब पैन में कटे हुए टमाटर डाल दे, 2 मिनट भूने और फिर सूखे मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला) इस में मिला दे
  8. नमक डाले और इसे ढक कर पकने दे जब तक की मसाले से तेल अलग न होने लगे
  9. जब मसाला तैयार हो जाए तब इस में उबले हुए मैगी नूडल्स डाल दे
  10. अब मैगी मसाला, काली मिर्च पाउडर डाले
  11. अब जो सब्जी हमने फ्राई करके रखी थी उसे भी इस में मिला दे
  12. हल्का सा नमक डाले और अच्छे से मिलाये
  13. मैगी तैयार।
  14. फोटो
  15. फोटो

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Kritika Seth
Aug-02-2017
Kritika Seth   Aug-02-2017

Simply woww...

Maurya Himanshu
Aug-01-2017
Maurya Himanshu   Aug-01-2017

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर