होम / रेसपीज़ / Pake chawal se bani rasmalai

Photo of Pake chawal se bani rasmalai by Aanubha Bohra at BetterButter
956
2
0.0(1)
0

Pake chawal se bani rasmalai

Aug-01-2017
Aanubha Bohra
0 मिनट
तैयारी का समय
60 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • किट्टी पार्टीज

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 1 लीटर दूध
  2. 1 कप शक्कर
  3. 2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  4. 2 चम्मच ड्राई फ्रूट्स
  5. 2 कप पके चावल
  6. चुटकी इलाइची
  7. चुटकी मीठा पीला रंग व केसर
  8. 2 चम्मच दूध
  9. 4 चम्मच पाउडर शक्कर

निर्देश

  1. दूध को उंलने के लिए रखे ।3 /4 दूध रह जाय तब तक उबालें ।
  2. फिर उबलते दूध में शक्कर डालें , व इलाइची डालें ।
  3. फिर 4 चम्मच दूध में कस्टर्ड पाउडर घोल लें ।
  4. अब उबलते दूध में डाल दें ।
  5. दूध गाढ़ा होने तक पकाएं ।
  6. अब केसर डाल कर ठंडा होने दें
  7. सामान्य होने पर फ्रीज़ में रख दें ।
  8. अब पके चावलों को बेलन से पीस लें ।
  9. अब पके हुए चावल में मीठा पीला रंग,शक्कर पाउडर,इलाइची पाउडर व जरुरत हो तो दूध भी डालकर अच्छे से मिक्स करे।
  10. और मिश्रण तैयार करें ।
  11. अब इस मिश्रण के गोले बना लें ।
  12. एक तरफ स्टीमर में पानी गर्म होने रखें ।
  13. पानी गर्म होने पर गोलों को स्टीम करें ,10 मिनट के लिए
  14. फिर फ्रीज़ में ठंडा करें ।
  15. अब तैयार कस्टर्ड में ठन्डे गोले डालकर व ऊपर से ड्राई फ्रूट्स व केसर डालकर परोसें ।
  16. ठंडी ठंडी चावल की रसमलाई ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Kritika Seth
Aug-02-2017
Kritika Seth   Aug-02-2017

Zabardast...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर