होम / रेसपीज़ / Sooji dahi sandwich

Photo of Sooji  dahi sandwich by Renu Maurya at BetterButter
2571
13
0.0(1)
0

Sooji dahi sandwich

Aug-02-2017
Renu Maurya
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • गुजराती
  • पैन फ्राई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. ब्रेड- 6 नग
  2. सूजी/रवा - 1 कप
  3. दही- 1 कप
  4. अदरक पेस्ट - 1 छोटा चम्मच
  5. हरी मिर्च - 1 नग (बारीक कटी हुई)
  6. तेल- 4 बड़े चम्मच
  7. हरी धनिया - 2 बड़े चम्मच (कटी हुई)
  8. नमक - स्वादानुसार
  9. आपको जो सब्जी पसंद हो

निर्देश

  1. सूजी दही सैंडविच बनाने के लिये सबसे पहले एक बाउल में सूजी और दही लेकर अच्छी तरह से मिला लें , और उसे 10 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें।
  2. 10 मिनट बाद मिश्रण में हरा धनिया, नमक और अदरक का पेस्ट डालें अौर उसे मिक्स कर लें।
  3. अब एक तेज धार वाले चाकू से ब्रेड के दो कोनें से बीच में काट कर उसे तिकोना बना लें, साथ ही गैस पर तवा गरम करें।
  4. अब ब्रेड का एक पीस लेकर उसके दोनों ओर अच्छी तरह से दही का मिश्रण लगा लें।
  5. अब ब्रेड का एक पीस लेकर उसके दोनों ओर अच्छी तरह से दही का मिश्रण लगा लें।
  6. तवा गर्म होने पर उसपर हल्का सा तेल डालें , और फिर उसपर ब्रेड का एक पीस रख कर उलट-पुलट कर सुनहरा होने तक सेंक लें।
  7. अब आपकी सूजी दही सैंडविच तैयार है। इसे प्लेट में निकालें और मनचाही चटनी अथवा सॉस के साथ परोसें।
  8. फोटो
  9. फोटो
  10. फोटो
  11. फोटो

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Maurya Himanshu
Aug-07-2017
Maurya Himanshu   Aug-07-2017

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर