Photo of Bread dhokla by Ekta Sharma at BetterButter
649
11
0.0(3)
0

Bread dhokla

Aug-03-2017
Ekta Sharma
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Bread dhokla रेसपी के बारे में

कम तेल से बनी हुई झटपट डिश है ।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • सामान्य
  • किट्टी पार्टीज
  • भाप से पकाना
  • स्नैक्स
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 4 ब्रेड
  2. 1/2 टी स्पून चीनी
  3. 1/2 कप सूजी
  4. 3/4 कप दही
  5. 1/4 टी स्पून हल्दी
  6. 1/2 कप पानी
  7. 2 टी स्पून तेल
  8. नमक स्वादनुसार
  9. 1 टी स्पून इनो पाउडर
  10. तङके के लिए-
  11. 3-4 करी पत्ते
  12. कसा हुआ नारियल
  13. 1-1/2 टी स्पून तेल
  14. 1/2 टी स्पून राई
  15. धनिया पत्ती
  16. 1 नींबू का रस
  17. 1/4 कप पानी
  18. हींग (ऑप्शनल)

निर्देश

  1. सबसे पहले ब्रेड के किनारे काट ले
  2. अब ब्रेड को ग्राइंडर मे तोङ कर डाले
  3. ब्रेड क्रम्स जैसा हो जायेगा
  4. कटोरे मे निकाल कर सूजी मिलाएं
  5. अब हल्दी , तेल ,चीनी ,नमक और दही मिलाये
  6. पानी मिला कर घोल बना ले
  7. 15 मिनट रख दे ताकि सूजी के कण फूल जाये
  8. अब स्टीमर मे पका ले
  9. जिस भी बर्तन मे ढोकला भाप मे पकाना है , उसे तेल से ग्रीस कर ले फिर बैटर डाले
  10. 10-15 मिनट भाप मे पकाये
  11. चाकू से चेक करें अगर चाकू साफ है तो ढोकला पक गया
  12. थोड़ी देर उसी में रखा रहने दे
  13. तड़का लगाएं
  14. पैन में तेल डालें राई , हरी मिर्च लम्बी काट कर डाले
  15. अब 1/2 कप पानी डाले और 1/4 टीस्पून चीनी 1/4 टीस्पून नींबू रस डाले , गैस बन्द कर दे
  16. ढोकला थोङा ठन्डा हो जाये तड़का डाल दे
  17. अब कसा नारियल और धनिया से से सजाये
  18. ढोकला तैयार है मनपसंद आकर मे काट कर परोसें

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Devansh Sharma
Sep-26-2017
Devansh Sharma   Sep-26-2017

Sudeep Sharma
Aug-04-2017
Sudeep Sharma   Aug-04-2017

Awesome

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर