होम / रेसपीज़ / मिसल पाव

Photo of Misal Pav by Poonam Bachhav at BetterButter
44149
380
4.9(1)
2

मिसल पाव

Nov-26-2015
Poonam Bachhav
0 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • अन्य
  • महाराष्ट्र
  • धीमी आंच पर उबालना
  • सौटे
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 4

  1. उसल के लिए: 1.5 कप अंकुरित मोठ बींस (मटकी)
  2. 1 प्याज, 1 टमाटर बारिक कटे हुए
  3. 2 हरी मिर्च कटी हुई
  4. 2-3 कड़ी पत्ते के डंठल
  5. 1 बड़ा चम्मच मूंगफली
  6. 1/4-1/4 छोटा चम्मच राई, जीरा और हल्दी पावडर
  7. एक चुटकी हींग
  8. 2 बड़ा चम्मच तेल
  9. रस्सा/ ग्रेवी के लिए: 2-3 फूलगोभी के फूल
  10. 4-5 सूखे नारियल के टुकड़े
  11. 2 सूखी साबुत कश्मीरी लाल मिर्च
  12. 1 प्याज, 1 टमाटर बारिक कटे हुए
  13. 2-3 लहसुन लौंग
  14. आधा इंच अदरक का टुकड़ा
  15. 1-1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर और गरम मसाला
  16. 2 बड़ा चम्मच तेल
  17. 1/4 छोटा चम्मच चीनी
  18. नमक स्वादानुसार
  19. अन्य सामग्रियां: पाव जरुरत के मुताबिक
  20. 1 कप पके कांदे पोहे
  21. 1/4 कप फरसाण या सेव
  22. 1/4 कप बारिक कटे प्याज, उबले आलू और ताजा हरा धनिया
  23. 2-3 नींबू के टुकड़े

निर्देश

  1. उसल बनाने के लिए: मटकी को 7-8 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें। बाद में पानी छानकर दानों को किचन टॉवल पर सूखने दें। इसके बाद इन्हें अगले 8-10 घंटे तक अंकुरित होने के लिए किसी गर्म जगह पर रखें। जब ये अंकुरित हो जाएं तो इन्हें प्रेशर कूकर में 4 कप पानी डालकर 2 सीटी तक पका लें। ठंडा होने के बाद कूकर से निकालकर पानी छान लें और इन्हें ग्रेवी बनाने के लिए रख दें।
  2. अब एक पैन में मध्यम आंच पर थोड़ा तेल गर्म करें और उसमें राई, जीरा, हरी मिर्च, हींग और हल्दी पावडर डालकर तलें। इसके बाद मूंगफली, प्याज, टमाटर डालें और 1-2 मिनट तक हल्का फ्राय करें। फिर मटकी डाले। नमक मिलाएं और 2-3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं। बाद में आंच बंद करके बगल रख दें।
  3. ग्रेवी बनाने के लिए: बर्तन में 1 बड़ा चम्मच तेल गर्म करें और उसमें लाल मिर्च, कटे प्याज, टमाटर, लहसुन, अदरक, फूलगोभी और नारियल के टुकड़े डालकर फ्राय करें। फिर आंच बंद कर दें और ठंडा हो जाने के बाद इस पूरे मिश्रण को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें। अब एक पैन में 2 बड़ा चम्मच तेल गर्म करें और उसमें 1/4 चीनी डालें। इससे ग्रेवी को चमकीला लाल रंग मिलेगा (राज़ की बात है)।
  4. फिर इसमें पिसा हुआ सूखा मसाला डालें और तेल छोड़ने तक फ्राय करते रहें। बाद में लाल मिर्च पावडर औ गरम मसाला पावडर डालें। अब तैयार मटकी मिश्रण डालें और अच्छे से मिलाएं। फिर पानी डालकर इसका गाढ़ापन तय करें। इसके बाद नमक और हरा धनिया मिलाएं और इस ग्रेवी को 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें।
  5. मिसल तैयार करने के लिए: एक गहरे परोसने वाले प्लेट में सबसे पहले 3-4 बड़ा चम्मच तैयार उसल निकालें। फिर इसके ऊपर 2-3 बड़ा चम्मच कांदा पोहा डालें। अब उसल की सिर्फ ग्रेवी(रस्सा) डालें। फिर इस पर फरसाण, बारिक कटे प्याज और उबले आलू डालें। फिर हरा धनिया और नींबू के टुकड़ों से सजाएं और टोस्ट किए गए पाव के साथ गर्मागर्म परोसें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
anita bharti
Aug-08-2018
anita bharti   Aug-08-2018

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर