Photo of Arbi kahwa by Zeenath Fathima at BetterButter
1606
7
0.0(3)
0

Arbi kahwa

Aug-19-2017
Zeenath Fathima
0 मिनट
तैयारी का समय
8 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Arbi kahwa रेसपी के बारे में

बहुत ही लोकप्रिय पेय है मिडिल ईस्ट देशों का, बनाना भी सरल है। यह स्वादिष्ट ही नही, लाभदायक भी है। इसे एक खास पतीले में बनाया जाता है जिसे दल्ला कहते हैं। लेकिन आप इसे चाय के पैन में बना सकते हैं , जैसा मैंने बनाया है। उतना ही मज़ेदार बनेगा।

रेसपी टैग

  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • मिडिल ईस्ट
  • उबलना
  • गर्म ड्रिंक

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पानी आधा लीटर
  2. अरबी खहवा पाउडर दो छोटे चम्मच
  3. काॅफी मेट क्रीमर एक छोटा चम्मच
  4. खहवा पाउडर बनाने के लिए सामग्री
  5. काॅफी बीन्स दो बड़े चम्मच
  6. हरी इलायची एक बड़ा चम्मच
  7. गुलाब जल आधा छोटा चम्मच
  8. केसर एक चुटकी (अनिवार्य नही है)

निर्देश

  1. खहवा पाउडर बनाने के लिए सारी चीज़ों को अच्छी तरह पीस लें ,इसे चाहें तो बारीक पीस लें या फिर दरदरा। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है।
  2. ऐर टाईट डिब्बे में रखें और जब चाहें इसका आनंद लें।
  3. पानी को उबाल लें।
  4. जैसे ही उबाल आ जाए, खहवा पाउडर डाल लें।
  5. पाँच मिनट पकने दें।
  6. आग धीमी ही रखें ताकि अच्छे से पक जाए।
  7. क्रीमर को केतली या थर्मस में डाल लें।
  8. अब पके हुए खहवा को डालें।
  9. अच्छे से मिला लें और गर्मा गर्म पेश कीजिए खजूर के साथ।
  10. इसे केतली या थर्मस में डालने से पहले छान लें।

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Yasmeen Ahmed
Aug-28-2017
Yasmeen Ahmed   Aug-28-2017

Oh Ma shaa ALLAH , this looks so refreshing ! :heart::heart::two_hearts::gift_heart::heartpulse::sparkling_heart::sparkling_heart::heartpulse:

Manvi Chauhan
Aug-21-2017
Manvi Chauhan   Aug-21-2017

Quick and easy recipe.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर