होम / रेसपीज़ / Coffee dates choco pai

Photo of Coffee dates choco pai by Preeti Jaiswani at BetterButter
1469
3
0.0(1)
0

Coffee dates choco pai

Aug-22-2017
Preeti Jaiswani
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Coffee dates choco pai रेसपी के बारे में

बच्चो की पंसद

रेसपी टैग

  • आसान

सामग्री सर्विंग: 3

  1. मेरी बिस्कुट -१०
  2. डेयरी मिल्क- २ पैकेट (७५+४० रु वाले)
  3. काफी पाउडर -१ १/४ छोटा चम्मच
  4. काजु-७-८
  5. बादाम-७-८
  6. खजुर-८-९ (बिना घुठली वाली)
  7. मिल्क पाउडर -३छोटे चम्मच
  8. घी -१/२छोटा चम्मच

निर्देश

  1. मेरी बिस्कुट -१० काजु-७-८ बादाम-७-८ खजुर-८-९ मिल्क पाउडर -३छोटे चम्मच काफी पाउडर -१ १/४छोटा चम्मच डेयरी मिल्क-२पैकेट-(७०+४० RS.वाली) घी-१/२छोटा चम्मच
  2. सबसे पहले एक बाउल मे डेयरी मिल्क के टुकड़े ओर 1/४ छोटा चम्मच काफी पाउडर डालकर डबल बोइलर की मदद से पिघला दे।
  3. जब ये अच्छे से पिघल जाये तो गैस बंद कर दे ओर इसे एक तरफा रख दे।
  4. अब १० खजुर की घुठलिया निकालकर छोटे टुकड़ों मे काट दे ओर ७-८काजु व ७-८बादाम को भी छोटे टुकड़ों मे काट दे।
  5. अब एक कढाई मे १/२ छोटा चम्मच घी गर्म करे ओर इसमे कटे हुए खजुर , काजु, बादाम डाले।
  6. अब इसे धीमी आँच पर ५ मिनट तक भुने।
  7. अब इसे ठन्डा करके मिक्सर जार मे डाले ओर ३ छोटे चम्मच मिल्क पाउडर डाले।
  8. ओर १/२छोटा चम्मच काफी डाले ओर इसे दरदरा पीस ले।
  9. null
  10. अब एक बाउल मे १/२छोटा चम्मच काफी डाले व १बडा चम्मच पानी डालकर घोल बना ले।
  11. अब एक मेरी बिस्कुट ले ओर उस पर तैयार खजुर का मिश्रण रखे अब इस पर दूसरा बिस्कुट रखे ओर इसे काफी के घोल मे डुबोए।
  12. अब इसे पहले से पिघली हुई डेयरी मिल्क मे डूबोए।
  13. इसी तरह से दूसरा पाई भी बनाये ओर एक प्लेट मे निकाल दे।
  14. अब इन्हें फ्रीज मे १घन्टे के लिए सेट होने के लिए रख दे।
  15. अब इन्हें फ्रीज से निकाले।
  16. ओर ठण्डा ठण्डा परोसे
  17. null

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anchal Sinha
Aug-23-2017
Anchal Sinha   Aug-23-2017

I will definitely try this.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर