होम / रेसपीज़ / Instant mava coconut modak

Photo of Instant mava coconut modak by shanta singh at BetterButter
1657
5
0.0(1)
0

Instant mava coconut modak

Aug-25-2017
shanta singh
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Instant mava coconut modak रेसपी के बारे में

इंस्टेन्ट मावा मोदक झटपट बनाऐ बप्पा के लिऐं और भोग लगाऐं।।।

रेसपी टैग

  • आसान
  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 1बाॅउल मिल्क पावडर
  2. 1कप दूध
  3. 2टेबल-स्पून घी
  4. 2-3 टेबल-स्पून कन्डेन्स्ड मिल्क
  5. 1 कप नारियल बूरा
  6. 2चम्मच पिस्ता बारीक कटे हुऐ
  7. 2चम्मच बादाम कटे हुऐ
  8. 2-3चम्मच पिसी चीनी
  9. 1/2टी-स्पून इलायची पावडर

निर्देश

  1. इंस्टेन्ट मावा नारियल मोदक के लिऐ उपयुक्त सामग्री
  2. एक नाॅनस्टिक पैन को हल्का गर्म करे फिर 2टेबलब स्पून घी डाले,एक कप दूध डालें
  3. दूध पूरा गर्म होने से पहले ही 1कप मिल्क पावडर मिलाऐ बराबर चलाते हुएं
  4. मध्यम आॅच पर लगातार चलिते हुऐ पकाऐं जिससे गुठलियां न बनें
  5. 4-5 मिनट लगातार चलाते हुए गाढा होने तक पकाएॅ
  6. 2टेबल -स्पून कन्डेन्स्ड मिल्क मिलाऐं
  7. 2-3मिनट और पकाएॅ
  8. गाढा हो जाने पर 1कप नारियल बूरा मिलाऐं
  9. 1-2मिनट और पकाएॅ बिल्कुल गाढा होने तक
  10. अब 1/2 चम्मच इलायची पावडर और बादाम-पिस्ता डालें
  11. अच्छे मिलालें मिश्रण कड़ाही छोड़ने लगे तब आग बंद करे और ठंडा होने दें
  12. मावा को जाॅचने के लिए हाथ में थोड़ा मावा लेकर ऊॅगलियों से घुमाएॅ , आसानी से गोल बन जाए इसका अर्थ है कि मावा बिल्कुल तैयार है
  13. मावा छुने लायक ठंडा हो जाने पर 2-3 टेबल-स्पून चीनी डालें
  14. अच्छे से मिलालें हाथों से
  15. अब हथेली पर थोड़ा घी लगाएं मिश्रण लेकर गोला बनाऐ और मोदक का आकार दें ऊॅगलियों सें
  16. इस प्रकार सभी मोदक तैयार करलें
  17. तैयार मोदक को पिस्ते से सजाएॅ
  18. तैयार है मोदक

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Diksha Wahi
Aug-28-2017
Diksha Wahi   Aug-28-2017

Very nice mava recipe

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर