होम / रेसपीज़ / Leftover tutti fruity chapati cake

Photo of Leftover tutti fruity chapati cake by Paramita Majumder at BetterButter
775
7
0.0(2)
0

Leftover tutti fruity chapati cake

Aug-27-2017
Paramita Majumder
15 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • शिशु रेसिपीज़
  • वेज
  • सामान्य
  • फ्यूज़न
  • बेकिंग
  • नाश्ता और ब्रंच
  • लो फैट

सामग्री सर्विंग: 8

  1. वासी चपाती 3
  2. मैदा या आटा 1 कप /200 ग्राम
  3. शक्कर 1/2 कप
  4. दूध 1 कप
  5. कन्डेन्स्ड मिल्क 1/2 कप
  6. बैकिंग पाउडर 1 छोटे चम्मच
  7. बैकिंग सोडा 1/2 छोटे चम्मच
  8. नमक चुटकी भर
  9. टूटी फ्रुटी 1/2 कप
  10. वेनिला पाउडर 1 छोटे चम्मच
  11. केनोला ऑयल 1 /2 कप / मेल्टेड बटर 1/2 कप

निर्देश

  1. चपाती को फ्रीज़ से निकाल ले
  2. अब तबे में सेंक ले, दोनों तरफ से
  3. इस तरह
  4. ओवन को प्रीहिट कर ले 180 डिग्री में 15 मिनट के लिए
  5. अब चपाती के छोटे टुकडे कर ले , और अच्छी तरह ग्राइंड कर ले , एक चलनी से छान ले, बड़े टुकड़ों को फिर से ग्राइंड कर ले , जो चलनी के ऊपर रहे जाए
  6. एक बड़े बाउल में चपाती पाउडर को डाले
  7. 1 कप मैदा ले ले
  8. बाउल में मैदा डाले और मिक्स करले हल्के हाथ से
  9. अब बैकिंग पाउडर और बैकिंग सोडा भी मिलाले
  10. अब नमक डाले
  11. अव कन्डेन्स्ड मिल्क मिलाइए
  12. अभी तेल मिलाले , अच्छे से मिक्स करले
  13. थोड़ा थोड़ा करके दूध मिलाले
  14. टूटी फ्रुटी मिलाइएं
  15. एक बैकिंग पेन को ग्रीज़ करले , आटा लगाकर चारो तरफ से डस्टिंग कर ले
  16. अब तैयार बेटर को पेन में डाले
  17. अब 45 - 50 मिनट तक बेक कर ले , जब केक का ऊपरी हिस्सा ब्राउन हो जाएगा तब एक टुथपिक डालकर देख ले, अगर टुथपिक में कुछ लगा नहीं है तो फिर आप का केक तैयार है। नहीं तो 5 मिनट तक और बेक करे
  18. केक को 20 मिनट तक ठंडा करले , बैकिंग पेन से निकालकर
  19. अब काटकर सर्व करे
  20. चाय या दूध के साथ परोसें

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Ashima Singh
Aug-28-2017
Ashima Singh   Aug-28-2017

Lajwaab...

Sana Tungekar
Aug-27-2017
Sana Tungekar   Aug-27-2017

Khub hai!:thumbsup:

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर