होम / रेसपीज़ / Cinnamon donuts with chocolate filling

Photo of Cinnamon donuts with chocolate filling by JYOTI BHAGAT PARASIYA at BetterButter
1242
10
0.0(1)
0

Cinnamon donuts with chocolate filling

Sep-10-2017
JYOTI BHAGAT PARASIYA
10 मिनट
तैयारी का समय
12 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Cinnamon donuts with chocolate filling रेसपी के बारे में

डोनट्स बच्चो के फेवरेट होते है ,और यहां हमने सिनेमन का इस्तेमाल किया है जो स्वाद को और बढ़ा देता है।

रेसपी टैग

सामग्री सर्विंग: 10

  1. २ कप मैदा
  2. १ टीस्पून ड्राई यीस्ट
  3. ७ चम्मच चीनी
  4. १/२ चम्मच दालचीनी पाउडर
  5. ३ चम्मच पिघला हुआ बटर
  6. चुटकी नमक
  7. १/२ कप गरम दूध
  8. फिलिंग की सामग्री
  9. १/२ कप डार्क चॉकलेट के टुकड़े
  10. १/२ कप मिल्क चॉकलेट के टुकड़े
  11. ३ चम्मच व्हिप्ड क्रीम
  12. अन्य सामग्री
  13. तेल तलने के लिए
  14. चीनी पाउडर सजाने के लिए

निर्देश

  1. सर्व प्रथम दूध में १ चम्मच चीनी व यिस्ट मिला कर १० मिनट ढक कर गरम जगह पे रख दे।(दूध ज्यादा गर्म नही होना चाहिए)
  2. सर्व प्रथम दूध में १ चम्मच चीनी व यिस्ट मिला कर १० मिनट ढक कर गरम जगह पे रख दे।(दूध ज्यादा गर्म नही होना चाहिए)
  3. एक बड़ा बाउल ले इसमें एक एक करके सारी सामग्री मिलाए।
  4. एक बड़ा बाउल ले इसमें एक एक करके सारी सामग्री मिलाए।
  5. अंत मे यीस्ट वाला दूध मिला कर नरम आटा गूंध ले , लगभग ५ मिनट के लिए गुंधे, यदि आटा सख्त लगे तो ओैर थोड़ा दूध मिलाएं , यदि नरम लगे तो थोड़ा ओैर आटा मिलाए।
  6. अंत मे यीस्ट वाला दूध मिला कर नरम आटा गूंध ले , लगभग ५ मिनट के लिए गुंधे, यदि आटा सख्त लगे तो ओैर थोड़ा दूध मिलाएं , यदि नरम लगे तो थोड़ा ओैर आटा मिलाए।
  7. अब आटे को ढंक कर १ घण्टे के लिए किसी गरम जगह रखे।
  8. अब आटे को ढंक कर १ घण्टे के लिए किसी गरम जगह रखे।
  9. तब तक हम फिलिंग बना लेंगे।
  10. तब तक हम फिलिंग बना लेंगे।
  11. डबल बॉयलर की सहायता से फिलिंग की सारी सामग्री मिला कर चॉकलेट पूरी तरह से मेल्ट करे।
  12. डबल बॉयलर की सहायता से फिलिंग की सारी सामग्री मिला कर चॉकलेट पूरी तरह से मेल्ट करे।
  13. अब इस मिश्रण को ३० मिनट के लिए फ्रिजर में रखे।
  14. अब इस मिश्रण को ३० मिनट के लिए फ्रिजर में रखे।
  15. १ घण्टे बाद आटा फूल कर तैयार हो गया होगा।
  16. १ घण्टे बाद आटा फूल कर तैयार हो गया होगा।
  17. अब आटे को पंच कर के २ मिनट मसल लें।
  18. अब आटे को पंच कर के २ मिनट मसल लें।
  19. अब आटे को दो हिस्सों में बांट ले।
  20. अब आटे को दो हिस्सों में बांट ले।
  21. एक हीस्से को हाथ से गोल बना ले, अब सूखे आटे में लपेट कर एक बडा व मोटा बेल लें।
  22. एक हीस्से को हाथ से गोल बना ले, अब सूखे आटे में लपेट कर एक बडा व मोटा बेल लें।
  23. अब कुकी कटर की सहायता से थोड़ी थोड़ी दूरी पर गोलाई में काट ले।
  24. अब कुकी कटर की सहायता से थोड़ी थोड़ी दूरी पर गोलाई में काट ले।
  25. अब सारे डोनट्स को ढक कर ३० मिनट गर्म जगह पर रखे।
  26. अब सारे डोनट्स को ढक कर ३० मिनट गर्म जगह पर रखे।
  27. ३० मिनट बाद डोनट्स को बिल्कुल धीमी आंच में सुनहरा रंग आने तक पलट पलट कर डीप फ्राई करें , ओैर टिश्यू पेपर में निकालते जाए।
  28. ३० मिनट बाद डोनट्स को बिल्कुल धीमी आंच में सुनहरा रंग आने तक पलट पलट कर डीप फ्राई करें , ओैर टिश्यू पेपर में निकालते जाए।
  29. सारे डोनट्स को चीनी पाउडर में लपेट लें।
  30. सारे डोनट्स को चीनी पाउडर में लपेट लें।
  31. अब पाइपिंग बेैग में नोज़ल लगा के चॉकलेट मिश्रण भरे।
  32. अब पाइपिंग बेैग में नोज़ल लगा के चॉकलेट मिश्रण भरे।
  33. अब डोनट्स के साइड में पाइपिंग बेग की सहायता से मिश्रण फिल कर ले।
  34. अब डोनट्स के साइड में पाइपिंग बेग की सहायता से मिश्रण फिल कर ले।
  35. आपके सिनेमन डोनट्स विथ चॉकलेट फिलिंग बन कर तैयार है।
  36. आपके सिनेमन डोनट्स विथ चॉकलेट फिलिंग बन कर तैयार है।
  37. चाय कॉफी के साथ इसका आनंद ले।
  38. चाय कॉफी के साथ इसका आनंद ले।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Neha Dhingra
Sep-12-2017
Neha Dhingra   Sep-12-2017

Superbb...

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर