होम / रेसपीज़ / Chatpate dahi bhalle

Photo of Chatpate dahi bhalle by sanjana agarwal at BetterButter
585
7
0.0(2)
0

Chatpate dahi bhalle

Sep-11-2017
sanjana agarwal
20 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • त्योहारी
  • भारतीय
  • तलना
  • साइड डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 8

  1. 300 ग्राम मूंग दाल
  2. 100 ग्राम उड़द दाल1/2 किलो ग्राम सरसौं का तेल
  3. 1/2किलो ग्राम ताजा दही
  4. 2 चम्मच पिसी हुई चीनी
  5. 1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  6. 1/2चम्मच नमक
  7. 1/2चम्मच लाल मिर्च पावडर
  8. 1/2चम्मच चाट मसाला
  9. खाट मीठी सोंठ बनाने की सामग्री
  10. 100 ग्राम इमली
  11. 100 ग्राम गुड़
  12. 50 ग्राम चीनी
  13. 1/2चम्मच काला नमक
  14. 1/2चम्मच गरम मसाला
  15. 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर

निर्देश

  1. मूंग दाल और उड़द दाल दोनों को धोकर रात भर के लिए पानी मै भिगो दे
  2. सुबह पानी से निकालकर मिक्सी मै महीन पीस ले जरुरत हो तो दाल पिस्ते समय थोडा पानी डाले दाल का पेस्ट पतला न हो
  3. कढ़ाई मै तेल गरम करे।
  4. पिसी दाल मै बेकिंग पाउडर डालकर 8-10मिनट अच्छी तरह से फेंटे।फिर सुनहरे भल्ले फ्राई करे।आंच तेज न हो इस बात का ध्यान रखे।वरना भल्ले अंदर से कच्चे रह जायेंगे
  5. फ्राई किये भल्लो को 10 मिनट नमक के पानी मै भिगो दे । गरम भले जब पानी मै डालते हैं तो पानी अपने आप गुनगुना हो जाता है ।इसलिए पानी सादा ही ले। 10 मिनट के बाद पानी से निचोड़कर भल्लो को अलग निकालकर रखे।
  6. अब दही को अच्छी तरह फेंटे एकदम स्मूद होनी चाहिए। पिसी चीनी भुना जीरा और हल्का नमक डालकर मिलाय फिर भल्लो को दही म दाल दे ताकि दही भल्लो मै अंदर तक भर जाय।
  7. अब इमली की सोंठ बनाते हैं
  8. इमली को 2 घंटे के लिए पानी मै भिगो दे । फिर गुड को मसलकर चलनी से छान ले बीजो को अलग कर ले।
  9. इमली के गुड में पानी डालकर गरम करे ।फिर गुड़ चीनी कला नमक जीरा पाउडर और गरम मसाला डाले
  10. करीब 10-15 मिनट तक सोंठ को पकाय।इमली की खट्टी मीठी सोंठ बनकर तैयार है ठंडा होने पर आप इसे प्रयोग करे।।बच जाये तो एक बोतल मै स्टोर करके फ्रीज मै रख सकती है
  11. अब एक सर्विंग प्लेट मै दही भल्लो को रखे फिर मनचाही मात्रा मै भल्लो के ऊपर दही इमली की सोंठ चाट मसाला काला नमक भुना जीरा और लाल मिर्च पाउडर छिड़ककर सर्व कीजिये चटपटे स्वादिष्ट दही भल्ले

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Mitlesh Gupta
Oct-20-2017
Mitlesh Gupta   Oct-20-2017

Astha Gulati
Sep-15-2017
Astha Gulati   Sep-15-2017

It's really nice.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर