Photo of Dudh paak by Kamal Thakkar at BetterButter
4881
6
0.0(1)
0

Dudh paak

Sep-19-2017
Kamal Thakkar
0 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • गुजराती
  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 4

  1. दूध-१ लीटर
  2. चावल-१/२ कप
  3. शक्कर-१/२ कप
  4. केसर-१० धागे
  5. इलायची पॉवडर-१/२ टी स्पून
  6. सूखे मेवे(काजू,बादाम,पिस्ता,चारोली)-२ टेबल स्पून

निर्देश

  1. चावल को धोकर भिगा लें।
  2. केसर को एक चमच्च दूध में भीगा कर रख दें।
  3. एक चौड़े बर्तन में दूध उबलने रख दें।बीच बीच मे हिलाते रहें।
  4. दस मिनट तक उबलने दे।फिर चावल को अच्छी तरह से छानकर दूध में डालें।
  5. बीच बीच मे चलाते हुए पकाएं।
  6. जब चवाल पक जाए तब शक्कर मिलाएं।
  7. शक्कर के पिघलने पर इलायची पॉवडर और केसर वाला दूध मिलाएं।
  8. सूखे मेवे बारीक काट कर डाले।
  9. अच्छी तरह से मिलाएं।गैस बंद कर दे।
  10. स्वादिष्ट दूधपाक बनकर तैयार है।इसे आप गुनगुने तापमान पर परोसिये।पूरी के साथ बहुत बढ़िया लगता है।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Astha Gulati
Sep-25-2017
Astha Gulati   Sep-25-2017

Deliciously amazing!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर