Photo of Fruit custard by Abhilasha Gupta at BetterButter
4075
11
0.0(1)
0

Fruit custard

Sep-23-2017
Abhilasha Gupta
10 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Fruit custard रेसपी के बारे में

फ्रूट कस्टर्ड खाने के साथ मिठाई की तरह परोसा जा सकता है , फ्रूट कस्टर्ड को नाश्ते में भी खाया जाता है. बच्चों के जन्‍म दिन में या किटी पार्टी में भी फ्रूट कस्टर्ड खिलाते हैं. फ्रूट कस्टर्ड हल्का मीठा और सेहतमंद होता है. यदि आपका व्रत है तो आप कस्टर्ड पाउडर की जगह क्रीम डाल कर गाढ़ा कर सकते हैं.

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • किट्टी पार्टीज
  • भारतीय
  • उबलना
  • ठंडा करना
  • साइड डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. दूध आधा लीटर
  2. कस्टर्ड पाउडर 2 चम्मच
  3. शक्कर 2 चम्मच
  4. केला
  5. अनार
  6. सेव

निर्देश

  1. सबसे पहले दूध को गर्म कर लें.
  2. आधा कप दूध में कस्टर्ड पाउडर डाल कर घोल तैयार कर ले.
  3. गरम दूध में कस्टर्ड पाउडर का घोल डाल कर लगातार हिलाते रहें , कस्टर्ड में गांठ नहीं बननी चाहिए.
  4. कस्टर्ड ज्यादा गाढ़ा ना होने दे, हल्का गाढ़ा दूध होने पर दो बार उबाल आने पर शक्कर डाल कर थोड़ा पकाएं , और गैस बंद कर दें.
  5. सभी फलो को साफ कर के बारीक काट लें, जैसे केला, सेव, को काट कर रखे. अनार के दाने निकाल कर रखे.
  6. कस्टर्ड दूध जब पूरी तरह ठण्डा हो जाए उसमें सभी कटे हुए फ्रूट्स मिलाये.
  7. फ्रूट कस्टर्ड को हल्का मीठा ही बनाए क्यूँ की फ्रूट्स में भी मिठास होती है.
  8. फ्रूट्स डालने के बाद कस्टर्ड को दो से तीन घंटे तक फ्रीज़ में रखे , फ्रूट कस्टर्ड को हमेशा एक दम ठण्डा ठण्डा कस्टर्ड परोसे.

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manvi Chauhan
Sep-26-2017
Manvi Chauhan   Sep-26-2017

Quick and easy to prepare.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर