होम / रेसपीज़ / Sweet Potato Dumpling

Photo of Sweet Potato Dumpling by Uzma Khan at BetterButter
1427
3
0.0(1)
0

Sweet Potato Dumpling

Sep-26-2017
Uzma Khan
10 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Sweet Potato Dumpling रेसपी के बारे में

शकरकंद बहुत ही हेल्थी रुट है जिसमें कई प्रकार के लाभदायक विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो हमारी बॉडी के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं

रेसपी टैग

  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 2

  1. डम्पलिंग बनाने के लिए,250 ग्राम उबली हुई शकरकंद
  2. 2 चम्मच मैदा
  3. 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  4. 2 चम्मच किसा हुआ नारियल
  5. 1/4 चम्मच छोटी इलायची का पाउडर
  6. घी तलने के लिए
  7. चाशनी बनाने के लिए,1 कटोरी चीनी
  8. 1/4 कप पानी
  9. 1 चम्मच निम्बू का रस
  10. कुछ धागे केसर के
  11. कुछ बूंदें केवड़े की
  12. सजाने के लिए,कुछ केसर के धागे
  13. चांदी के वर्क़
  14. कि

निर्देश

  1. डम्पलिंग बनाने के लिये, 250 ग्राम शकरकंद(उबली हुई) 2चम्मच मैदा 1 चम्मच कॉर्न फ़्लोर 2 चम्मच कीसा हुआ नारियल 1/4 चम्मच छोटी इलायची का पाउडर घी तलने के लिए चाशनी बनाने के लिए, 1 कप चीनी 1/4 कप पानी 1चम्मच नींबू का रस कुछ केसर के धागे कुछ केवड़ा एसेंस की
  2. शकरकंद को बहुत अच्छी से मैश करें
  3. जब शकरकंद अच्छे से मैश हो जाये तब इसमें मैदा डालें.
  4. अब इसमें 1 चम्मच कॉर्न फ़्लोर डालें
  5. अब इसमें कीसा हुआ नारियल डालें
  6. छोटी इलायची का पाउडर डालें
  7. अब इस मिक्सचर को अच्छी तरह से मिलाएं
  8. सारे इंग्रीडिएंट्स को अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूथ DOUGH तैयार करें
  9. अब एक चोपपिंग बोर्ड पर थोड़ा सूखा हुआ मैदा डालें
  10. और इस DOUGH को उस पर अच्छे से रोल करें
  11. अब इस DOUGH को दो हिस्सों में बांटकर एकदम चिकने रोल तैयार करें
  12. रोल करने के बाद इसके पतले और छोटे छोटे पीसों में काट कर इसके डम्पलिंग तैयार करें
  13. अब इन डम्पलिंग को एक फोर्क की सहायता से अच्छा सा शेप दें
  14. और इस प्रकार से सारे डम्पलिंग तैयार करें
  15. अब एक गहरे बर्तन में पानी लें और उबाल आने दें
  16. जब पानी अच्छे से गर्म हो जाये और उबाल आने लगे तब इस पानी में एक एक करके सारे डम्पलिंग डालें
  17. और 2 से 3 मिनट तक इन डम्पलिंग को इस पानी में पकाएं,पकने के बाद ये डम्पलिंग अपने आप ऊपर आने लगेंगे
  18. जब ये डम्पलिंग अच्छे से उबल जाएं और ऊपर आने लगें टैब इनको एक एक करके इस गरम पानी से निकाल लें
  19. दूसरी तरफ एक अलग पैन में चीनी लें
  20. अब इसमें पानी डाल कर इसे गैस पर पकने रखें
  21. जब इसमें उबाल आ जाये तब गैस की आंच स्लो करके इसमें निम्बू का रस मिलाएं
  22. अब इसमें केसर के धागे मिलाएं
  23. और स्टोव को बंद करने के बाद इसमें केवड़े की बूंदे मिलाएं
  24. अब एक पैन में घी डाल कर गरम करें
  25. जब घी गर्म हो जाये तब इसमें ये उबले हुए डम्पलिंग एक एक करके डालें
  26. और इनको लाइट ब्राउन होने तक फ्राई करें और जब फ्राई हो जाएं तब इनको घी से निकाल लें
  27. और एक एक करके तैयार चाशनी में डालें
  28. 8 से 10 मिनट तक इनको इस चाशनी में पड़ा रहने दें
  29. फिर एक अलग प्लेट में निकाल लें
  30. और ऊपर से कीसा हुआ नारियल ,केसर के धागे और चांदी के वर्क़ से गार्निश करें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anchal Sinha
Sep-27-2017
Anchal Sinha   Sep-27-2017

Too good.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर