Photo of Paneer korma by Meenu kawaljit Luthra at BetterButter
1244
9
0.0(3)
0

Paneer korma

Sep-29-2017
Meenu kawaljit Luthra
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Paneer korma रेसपी के बारे में

पनीर कोरमा बहुत ही स्वादिस्ट और सेहतमंद सब्जी है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • डिनर पार्टी
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. पनीर 300 ग्राम
  2. क्रीम या मलाई एक छोटी कटोरी
  3. दूध एक प्याला
  4. काटा हुआ प्याज़ एक कटोरी
  5. अदरक एक इंच का टुकड़ा
  6. 5 से 7 लहसुन की कलियाँ
  7. दो बड़े टमाटर
  8. 8 से 10 पीस काजू के
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. पिसी हुई चीनी 1/2 टीस्पून
  11. लाल मिर्च स्वाद अनुसार
  12. देगी मिर्च 1/2 टीस्पून
  13. हल्दी 1/2 टीस्पून
  14. कसूरी मेथी 1 टीस्पून
  15. किचन किंग मासाला 1/2 टीस्पून
  16. गरम मसाला 1/2 टीस्पून
  17. पिसा हुआ सूखा धनिया 1 टीस्पून
  18. जीरा 1 टीस्पून
  19. हारा धनिया बारीक कटा हुआ , सजाने के लिए

निर्देश

  1. एक कड़ाई में तेल डालें
  2. तेल के गरम होने पर उसमे प्याज़ डालें , और कलछी की सहायता से उससे हिलाए
  3. प्याज़ के सुनहरी रंग का होने पर उसमे अदरक और लहसुन डाल कर हिलाएं , जब तक कि वो भी सुनहरी न हो जाये
  4. अब इसमें कटे हुए टमाटर डाल कर कुछ देर पकाएं , और आंच बंद कर दें।
  5. जब ये मसाला थोड़ा ठंडा हो जाये तो इसको मिक्सचर ग्राइंडर की सहायता से महीन पीस लें
  6. अब कड़ाई में मक्खन डाल कर ये पिसा हुआ मसाला डाल दें , और लगातार हिलाते जाएं।
  7. अब सारे सूखे मसले डाले।( नमक,मिर्च, हल्दी, किचन किंग,गरम मसाला, सुख धनिया,पिसी हुई चीनी,कसूरी मेथी)
  8. हिलाते हुए इसमें क्रीम/ मलाई डाल दें और आंच धीमी रखें।
  9. अब दूध डाल कर हिलाएं।
  10. काजू में पानी मिला कर पीस ले , और मसाले में डाल दें।
  11. पनीर कोे मन चाहे आकार में काट लें, और कड़ाई में डाल कर हल्के हाथ से मिक्स करें।
  12. आप का पनीर कोरमा तैयार है।
  13. सर्विंग बाउल में डाल कर हरे धनिये से सजा कर परोसे।

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Adv Rajni Gupta
Feb-06-2018
Adv Rajni Gupta   Feb-06-2018

Jaismeen Kaur
Sep-29-2017
Jaismeen Kaur   Sep-29-2017

I am very excited to know new things like this. Thank u for posting

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर