होम / रेसपीज़ / Red chilli garlic chutney

Photo of Red chilli garlic chutney by Archana Vaja at BetterButter
916
6
0.0(1)
0

Red chilli garlic chutney

Oct-20-2017
Archana Vaja
280 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Red chilli garlic chutney रेसपी के बारे में

यह रेसिपी आप चाट में भी डाल सकते है,जैसे:रगड़ा पैटिस,दही पूरी और सेव पूरी और साइड डिश के साथ जैसे:पकोड़ा,इडली,थेपला,पराठा आदि।लहसुन एक ऐसी सब्ज़ी है,जिसमे कई विटामिन्स होते है और उसके कई फायदे भी है। लहसुन मैं विटामिन B,B6 और फाइबर भी होता है।लहसुन आपके ब्लड चोलेस्ट्रोल लेवल को भी कम करने में मदद करता है।यह हमे हार्ट डिसीस, सर्दी और फ्लू से भी बचाता है।लहसुन ज्यादा फायदेमंद रहता है जब वे कच्चे या क्रश करके खाये जाते है।लहसुन खाने से आपके भारी मेटल को भी डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है।मिर्च को अपने तीखेपन के लिए जाने जाते हैं।यह शरीर के लिए बड़ा ही फायदेमंद रहता है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • ब्लेंडिंग
  • साथ में परोसने के लिये

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 25-30 सूखी लाल मिर्च(6-7 घंटे भिगोई)
  2. 1 बडा प्याज़ (कटा हुआ)
  3. 1 टमाटर (कटा हुआ)
  4. 20 लहसुन क्लोवज़(चीले हुए)
  5. 2-3 चम्मच तेल
  6. नमक स्वाद अनुसार
  7. 2 हरी मिर्च
  8. अदरक का छोटा टुकड़ा
  9. 3-4 चम्मच पानी

निर्देश

  1. लाल मिर्च को पानी में 6-7 घंटे तक भिगो लीजिए और उसे ढक दीजिए।
  2. 7 घंटे बाद मिर्च को निकाल लीजिए।
  3. अब लहसुन के छिलके निकाल लीजिए।
  4. एक मिक्सर जार में लाल मिर्च,अधरक,लहसुन,प्याज,टमाटर,नमक और थोड़ा सा पानी डालिये।
  5. अब इसे अच्छे से ब्लेण्ड कर लीजिए।
  6. अब एक पैन में तेल गरम करने के लिए रख दीजिए।
  7. अब उसमे चटनी डालिये और 5 मिनट तक दख दीजिए।
  8. अब,5 मिनट बाद चटनी को देख लीजिए और फ्लेम को बंद कर दीजिए।
  9. अब चटनी को जार या बाउल में रखकर ,उसे ढककर रेफ्रिजरेट कीजिए।
  10. रेड चिल्ली गार्लिक चटनी बनकर तैयार है।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shruti Jolly
Oct-20-2017
Shruti Jolly   Oct-20-2017

Bahut acha

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर